Asian Games 2023 Medal Tally: 9 दिनों में चीन ने जीते सबसे ज्यादा 269 मेडल, देखें किस नंबर पर है भारत
Asian Games 2023 2nd October Medal Tally: 19वें एशियन गेम्स में भारतीय दल का हर दिन जलवा देखने को मिल रहा है. 2 अक्टूबर को भारतीय एथलीटों ने 7 मेडल अपने नाम किए.
Asian Games 2023 2nd October Medal Tally: चीन के हांगझाऊ में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चल रहा है. भारत ने अब तक इन खेलों में कमाल का प्रदर्शन किया है. 9 दिनों में भारतीय एथलीटों ने कुल 60 मेडल पर कब्जा जमाया है. हालांकि सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में मेजबान चीन नंबर एक पर है, उसने कुल 269 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. भारत 60 मेडल के साथ टॉप 10 देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
भारत ने जीते कुल 60 मेडल
भारत ने 60 मेडल जीते हैं. इनमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत ने पहले दिन कुल 5 मेडल जीते थे, जबकि 9वें दिन 7 मेडल पर कब्जा किया.
शूटिंग में सबसे ज्यादा मेडल
भारत ने शूटिंग में जलवा दिखाया है. सबसे ज्यादा मेडल इसी स्पर्धा में आए हैं. भारतीय शूटर्स ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज समेत 60 में से 22 मेडल अपने नाम किए हैं. इसके बाद एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 16 पदक आए हैं. इनमें 2 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते हैं.
एशियन गेम्स में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 देश
एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टॉप 10 देशों में पहले पर चीन, दूसरे पर जापान, तीसरे पर रिपब्लिक ऑफ कोरिया और चोथे नंबर पर भारत का नाम है.रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल 1 चीन 146 81 42 269 2 जापान 33 4 45 122 3 रिपब्लिक ऑफ कोरिया 31 39 63 133 4 भारत 13 24 23 60 5 चीनी ताइपे 12 10 17 39 6 उज्बेकिस्तान 11 14 18 43 7 थाईलैंड 9 10 14 33 8 डेमोक्रेटिक पीपुलिस रिपब्लिक ऑफ कोरिया 7 10 05 22 9 हांगकांग चीन 6 15 23 44 10 इंडोनेशिया 6 1 4 11