Asian Games 2023: भारतीय शूटरों ने एशियन गेम्स में फिर साधा सोने पर निशाना, 10मीटर एयर पिस्टल टीम का कमाल
Asian Games 2023 Shooting: भारतीय पुरुष 10मीटर एयर पिस्टल की टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करके शूटिंग के पदकों की संख्या में एक और उल्लेखनीय इजाफा कर दिया है.
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में 28 सितंबर के दिन भारतीय शूटरों को देश को दिन का पहला गोल्ड दिलाते हुए अपने सटीक निशाने से सीधा सोने पर टारगेट किया. भारत की पुरुष 10मीटर एयर पिस्टल टीम ने ये गोल्ड मेडल हासिल किया है.
10मीटर एयर पिस्टल की इस टीम में सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने ये कमाल करके दिखाया. सरबजोत सिंह, शिव नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा ने सामूहिक रूप से चीन को केवल एक अंक से पछाड़कर ये गोल्ड जीता. सरबजोत और अर्जुन ने व्यक्तिगत फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. सरबजोत ने क्वालीफिकेशन चरणों की शुरुआत में पिछड़ने के बाद जबरदस्त रिकवरी करते हुए वापसी की.
इससे पहले बुधवार को भी भारतीय शूटरों ने शानदार प्रदर्शन किया था. शूटिंग में भारत को इससे पहले 3 गोल्ड हासिल हो चुके हैं. चार सिल्वर और पांच ब्रांज के साथ भारतीय शूटरों ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक 12 मेडल हासिल कर लिए हैं. सच यह है कि एशियन गेम्स 2023 में भारतीय शूटिंग दल ने अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं.
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: रोशिबिना देवी का कमाल, वुशु में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारत को शूटिंग में मिले गोल्ड मेडल-
एशियन गेम्स 2023 में ये भारत का छठा गोल्ड मेडल है. इससे पहले भारत को पुरुष 10मीटर एयर राइफल में गोल्ड मिल चुका है.
महिला 25मीटर पिस्टल टीम और महिला 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड हासिल हो चुका है.