menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: 28 सितंबर को भारत का शेड्यूल, वुशु, निशानेबाजी और बैडमिंटन पर नजर

Asian Games 2023 Schedule: एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज 28 सितंबरो को वुशु में रोशिबिना देवी के स्वर्ण के साथ निशानेबाजी में पदक की उम्मीद. हॉकी में जापान से मुकाबला, फुटबॉल में सऊदी अरब के साथ होगी टक्कर। पढ़िए आज के शेड्यूल पर पूरी खबर.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Asian Games 2023: 28 सितंबर को भारत का शेड्यूल, वुशु, निशानेबाजी और बैडमिंटन पर नजर

Asian Games 2023 28th Schedule: एशियाई खेलों का 19वां संस्करण चल रहा है और हर पदक के साथ भारतीय एथलीट पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. इस साल एशियाई खेलों की मेजबानी चीन के हांगझोउ में की जा रही है.

भारतीय दल से कुल 655 एथलीट विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं. आज यानी पांचवें दिन नाओरम रोशिबिना देवी महिलाओं की 60 किग्रा वुशु फाइनल में भाग लेंगी.

भारत ने एशियाई खेलों में वुशु में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता है और 2018 जकार्ता से कांस्य पदक विजेता नाओरम रोशिबिना देवी के पास आज मेडल का रंग बदलने का अवसर है.

भारत के निशानेबाज भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और स्कीट टीम इवेंट्स में स्वर्ण के लिए निशाना साधेंगे.

एशियाई खेलों में बैडमिंटन भी शुरू हो रहा है जिसमें भारतीय महिला टीम पीवी सिंधु की अगुवाई में एक्शन में है. भारत अपने अभियान की शुरुआत मंगोलिया से करेगा.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए भी एक बड़ा दिन है, जो पूल मैच में मौजूदा चैंपियन जापान से भिड़ेगी.

इसके अलावा ध्यान घुड़सवारी पर भी रहेगा, हृदय छेड़ा और अनुष अग्रवाल, जो व्यक्तिगत ड्रेसेज के पदक दौर में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

पहले ही पदक हासिल करने के बाद, रामकुमार रामनाथन और साकेत मायनेनी स्वर्ण पदक मैच पर नजर रखते हुए पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में भिड़ेंगे. रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हैं.

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम भी सऊदी अरब के खिलाफ 16 के दौर में है.

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: शूटिंग स्टार ने चीन में बिखेरी चमक, बरसे मेडल

एशियन गेम्स 2023 भारत का कार्यक्रम: 28 सितंबर

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स

महिलाओं की वॉल्ट फाइनल (प्रणति नायक) - 12:00 PM

बैडमिंटन

महिला टीम राउंड ऑफ 16 (पी.वी. सिंधु, अश्मिता चालिहा, अनुपमा उपाध्याय, मालविका बंसोड़, गायत्री गोपीचंद/ट्रीसा जोली, अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रैस्टो): भारत बनाम मंगोलिया - 6:30 AM से

मुक्केबाजी

महिला 60 किग्रा राउंड ऑफ 16: जैस्मीन (IND) बनाम अशौर हाडिल गजवान (KSA) - 12:00 PM

पुरुष 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: दीपक (IND) बनाम सुबोई टी (JAP) - 5:30 PM

पुरुष 71 किग्रा राउंड ऑफ 16: निशांत देव (IND) बनाम बुई पीटी (VIE) - 6:45 PM

ब्रिज

पुरुष, महिला और मिक्स टीम राउंड रॉबिन 1 (भारतीय टीमें) - 6:30 AM से

ट्रैक साइकिलिंग

पुरुषों का ऑम्नियम (नीरज कुमार) - 7:30 AM से

पुरुषों की स्प्रिंट क्वार्टर फाइनल से पदक दौड़ तक - 7:30 AM से

महिला स्प्रिंट क्वालीफाइंग से 1/8 रिपिचेज तक (मायुरी लुते, त्रियाशा पॉल) - 7:30 AM से

घुड़सवारी

मेडल इवेंट: ड्रेसेज व्यक्तिगत इंटरमीडिएट I फ्रीस्टाइल (हृदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल) - 12:30 PM से

फुटबॉल

पुरुष राउंड ऑफ 16: भारत बनाम सऊदी अरब - 5:00 PM

गोल्फ

पुरुष व्यक्तिगत और टीम राउंड 1 (अनिरबान लाहिड़ी, शुभंकर शर्मा, एसएसपी चौरसिया, खालिन जोशी) - 4:00 AM से

महिला व्यक्तिगत और टीम राउंड 1 (अदिति अशोक, अवनी प्रशांत, प्रणवी उर्स) - 4:00 AM से

हॉकी

प्रारंभिक पुरुष पूल A: भारत बनाम जापान - 6:15 PM

शूटिंग

मेडल इवेंट: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुषों की क्वालीफिकेशन राउंड, टीम पदक और व्यक्तिगत फाइनल (सरबजोत सिंह, शिव नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा) - 6:30 AM से

मेडल इवेंट: स्कीट मिक्स टीम क्वालीफिकेशन, कांस्य और स्वर्ण पदक मैच (अनंतजीत सिंह नरुका, गनेमत सेखों) - 6:30 AM से

स्क्वैश

महिला टीम पूल B: भारत बनाम मलेशिया - 10:00 AM

पुरुष टीम पूल A: भारत बनाम नेपाल - 1:30 PM

तैराकी

महिला 50 मीटर फ्रीस्टाइल हीट और फाइनल (शिवानी सरमा) - 7:30 AM से

पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई (विक्रम खड़के) - 7:30 AM से

पुरुष 800 मीटर फ्रीस्टाइल धीमी और तेज हीट (आर्यन नेहरा, कुशाग्र रावत) - 7:30 AM से

पुरुष 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले (टीम इंडिया) - 7:30 AM