menu-icon
India Daily

Asian Game 2023: हॉकी में टीम इंडिया की बड़ी जीत, उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा, इन तीन खिलाड़ियों ने की गोल की बौछार

भारतीय मेंस हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारत ने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया. भारत के लिए ललित उपाध्याय, वरुण कुमार और मनदीप सिंह की हैट्रिक गोल दागे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asian Game 2023:  हॉकी में टीम इंडिया की बड़ी जीत, उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा, इन तीन खिलाड़ियों ने की गोल की बौछार

Asian Game 2023:  एशियन गेम्स 2023 का आगाज हो गया है. 24 सिंतबर यानी रविवार से एशिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में मेडल की जंग शुरू हो गई है. भारतीय मेंस हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारत ने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया. भारत के लिए ललित उपाध्याय, वरुण कुमार और मनदीप सिंह की हैट्रिक गोल दागे.

दुनिया में तीसरे स्थान पर काबिज भारत ने दुनिया के 66वें नंबर के उज़्बेक के खिलाफ स्पष्ट पसंदीदा के रूप में मैच की शुरुआत की और पूल ए मैच में शुरू से अंत तक हावी रहे. ललित (7वें, 24वें, 37वें, 53वें) और वरुण (12वें, 36वें, 50वें, 52वें) ने चार-चार गोल किए, जबकि मनदीप (18वें, 27वें, 28वें मिनट) ने तीन बार गोल किया.

अभिषेक (17वें), अमित रोहिदास (38वें), सुखजीत (42वें), शमशेर सिंह (43वें) और संजय (57वें) अन्य गोल स्कोरर थे, क्योंकि भारत ने पूरे मैच में उज़्बेक रक्षा के साथ खिलवाड़ किया.

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच नहीं खेला क्योंकि शनिवार को एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के साथ संयुक्त ध्वजवाहक होने की जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्हें आराम दिया गया था.

भारत ने मैच में पेनल्टी कॉर्नर की बारिश की.  पूरे 60 मिनट में 14  पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन केवल पांच को ही गोल में बदला, जो मुख्य कोच क्रेग फुल्टन के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. लेकिन जो खुशी की बात है वह फॉरवर्ड-लाइन का प्रदर्शन है क्योंकि इसने मिडफील्ड के साथ मिलकर 10 गोल किए.