menu-icon
India Daily

Asian Champions Trophy 2024: हॉकी टीम का ऐलान, पीआर श्रीजेश की जगह ये खिलाड़ी बना गोलकीपर

Asian Champions Trophy 2024: भारत की हॉकी टीम एक बार फिर एक्शन में होगी. 8 सितंबर से 17 सितंबर तक एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी खेली जानी है, जिसमें भारतीय टीम खिताब का बचाव करने उतरेगी. जानिए कैसा है स्क्वाड....

auth-image
Edited By: India Daily Live
Asian Champions Trophy 2024
Courtesy: Twitter

Asian Champions Trophy 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब हॉकी टीम एशियन चैंपियनशिप में जलवा दिखाने के लिए तैयार है. इसके लिए बुधवार को हॉकी इंडिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत सिंह कप्तानी करेंगे.  मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को उपकप्तान बनाया गया है. ये टूर्नामेंट 8 सितंबर से 17 सितंबर तक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हुलुनबुइर में खेला जाएगा.

ब्रॉन्ज जीतने वाली टीम के 10 खिलाड़ी शामिल

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की गई टीम में पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले 10 खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जबकि 5 को आराम दिया गया है.

कब है पहला मैच

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में  भारत अपना पहला मुकाबला 8 सितंबर को मेजबान चीन से खेलेगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने पिछली बार मलेशिया को हराकर खिताब जीता था. इसलिए वो अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी.

कृष्ण बहादुर पाठक करेंगे गोलकीपिंग

दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जगह  कृष्ण बहादुर पाठक को गोलकीपिंग की जिम्मेदारी मिली है. सूरज करकेरा बैकअप गोलकीपर बने हैं. पेरिस ओलंपिक में टीम को ब्रॉन्ज दिलाने के बाद श्रीजेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित.
मिडफील्डर्स: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद (उप कप्तान), मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह.