menu-icon
India Daily

लगातार 13 जीत के बाद रुका श्रीलंका का विजयी रथ, कौन हैं वे 4 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा जीते हैं लगातार ODI मैच

Asia Cup 2023: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की लगातार 13 वनडे जीतों का सिलसिला भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मैच में उन्हें मात देकर रोक दिया है. जानिए किन टीमों ने जीत का कितना बड़ा सिलसिला कायम किया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
लगातार 13 जीत के बाद रुका श्रीलंका का विजयी रथ, कौन हैं वे 4 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा जीते हैं लगातार ODI मैच

नई दिल्ली: भारत ने एशिया कप 2023 में श्रीलंका को मात देकर द्वीपीय राष्ट्र के वनडे क्रिकेट में जारी विजयी रथ को रोक दिया है. श्रीलंका इस फॉर्मेट में अलग ही उड़ान पर सवार था और लगातार 13 मैच जीत चुका था. ऐसे में सबको ये उत्सुकता होने लगी थी कि क्या ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट पाएगा.

लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि लंका को भारत के हाथों सुपर 4 के ताजा मुकाबले में 41 रनों की हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका का प्रयास हालांकि इससे फीका नहीं हो जाता क्योंकि उन्होंने इस मैच से पहले जीत का जो सिलसिला कायम किया था वह जून 2023 से शुरू हुआ था और सितंबर 2023 तक चला.

नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की 2000 दशक की महान टीम ने लगातार 21 वनडे जीत दर्ज की थी और ये एक रिकॉर्ड है. कंगारूओं ने तब जनवरी 2023 से मई 2003 तक निर्मम तरीके से बाकी टीमों के हराया था.

ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव बने सबसे 'तेज' स्पिनर, चाइनामैन बॉलर ने अपने कमाल से भारत के बड़े-बड़े तेज गेंदबाजों को पछाड़ा

साउथ अफ्रीका ने दो बार ऐसा किया

इस मामले में नंबर तीन पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिन्होंने फरवरी 2005 से अक्टूबर 2005 तक 12 मैच जीते थे. इसी टीम ने सितंबर 2016 से फरवरी 2017 तक भी 12 मैच लगातार जीते थे. ऐसे ही पाकिस्तान ने भी नवंबर 2007 से जून 2008 तक 12 मैच जीते थे.

बता दें, श्रीलंका की ताजा हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि श्रीलंका को अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच जीतना होगा. अगर वे हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएंगे.