menu-icon
India Daily

Asia Cup: क्या अफगानिस्तान से हो गई गिनती में गलती? जो जबरदस्त रन चेज को हासिल करते हुए चूक गई टीम

Asia Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में क्लासिक रन चेज की ओर कदम बढ़ाए, लेकिन वे अंत में 2 रनों के मामूली अंतर से चूक गए.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Asia Cup: क्या अफगानिस्तान से हो गई गिनती में गलती? जो जबरदस्त रन चेज को हासिल करते हुए चूक गई टीम

नई दिल्ली: एशिया कप में अफगानिस्तान ने अपने अंतिम लीग मैच में जबरदस्त मैच खेला, जहां ये टीम सिर्फ दो रनों से मैच हार गई. इसमें कोई शक नहीं कि अफगानिस्तान ने खुद को सफेद गेंद क्रिकेट में एक रोमांचक टीम के तौर पर खुद को विकसित कर लिया है.

पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने किसी भी बड़े देश के खिलाफ किसी भी मल्टी इवेंट टूर्नामेंट में कम से कम एक नजदीकी मुकाबला खेला है. मंगलवार को, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में, अफगानिस्तान ने गत चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ ऐसा ही खेल खेला.

कहां गलत रह गया अफगानिस्तान?

इस मैच में श्रीलंका ने दो रन से जीत दर्ज की और इस प्रारूप में अपनी 12वीं लगातार जीत दर्ज की, लेकिन यह खेल किसी भी तरह से खत्म हो सकता था. पर अफगानिस्तान के उम्मीदों पर एक गलती भारी पड़ गई.

ये टीम काउंटिंग और गलतफहमी के चलते बिखर गई। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए यह एक करो या मरो का खेल था. बांग्लादेश के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में बड़ी हार के बाद, अफगानिस्तान को 40 ओवर से कम में लक्ष्य का पीछा करने आवश्यकता थी. ताकि नेट रन रेट की सूची में अपनी संभावनाओं को बढ़ा सकें.

अगर वे ऐसा करते तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश सुपर फोर चरण में शामिल हो जाते. इस मैच में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के 92 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए. हशमतउल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम के लिए समीकरण ये था कि उन्हें सुपर फोर के लिए 37.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना था.

हालांकि उनका टॉप ऑर्डर विफल रहा, लेकिन मध्यक्रम में मोहम्मद नबी ने शानदार 32 गेंदों में 65 रनों की पारी से दमदार प्रदर्शन किया। साथ ही मिडिल ऑर्डर भी अपने रंग में था. जिसमें कप्तान ने 66 गेंदों में 59 और रहमत शाह ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: सुपर-4 का आगाज आज, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

नबी के रहने तक, अफगानिस्तान अच्छी तरह से खेल में थे और उन्हें 64 गेंदों में 90 रन और अधिक की आवश्यकता थी. करीम जानत और नजीबुल्लाह जादरान की उपयोगी पारियों के बाद, अंतिम जिम्मेदारी राशिद खान के कंधों पर थी, जिन्होंने 37वें ओवर के चार गेंदों पर तीन चौके लगाए.

अफगानिस्तान को अगली एक डिलीवरी में तीन रन चाहिए थे और यह सब मुजीब उर रहमान को करना था, लेकिन बल्लेबाज ने इसके बजाय लॉन्ग-ऑन पर शॉट खेल दिया। राशिद निराश थे. वह अपने घुटनों पर बैठे हुए थे. अफगानिस्तान के लिए सब कुछ खत्म हो गया था. ड्रेसिंग रूम में हर चेहरे पर निराशा की एक भावना थी.

 

लेकिन, गिनती में शायद हो गई गलती...

शायद ड्रेसिंग रूम से काउंटिंग की गलती हो गई, लेकिन अफगानिस्तान अभी भी सुपर फोर में जगह बना सकता था. अगर उन्होंने अगली तीन गेंदों में से किसी एक में छक्का मारा होता तो बात बन सकती थी. आखिरी खिलाड़ी फजलहक फारुखी का खेल बता रहा था कि अफगानिस्तान को इस बारे में अंदाजा नहीं था.

फारुखी द्वारा अगले तीन गेंदों में किए गए खेल में दो गेंदों पर डिफेंड किया गया और उनको lbw कर दिया गया.