menu-icon
India Daily

Ind Vs Pak: आज भी बारिश के 99 फीसदी आसार, अगर धुल गया भारत-पाकिस्तान का मुकाबला तो क्या होगा?

Asia cup 2023 Ind Vs Pak: आज भी बारिश की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर आज भी बारिश हुई तो क्या होगा. आइए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ind Vs Pak: आज भी बारिश के 99 फीसदी आसार, अगर धुल गया भारत-पाकिस्तान का मुकाबला तो क्या होगा?

नई दिल्ली. आज रिजर्व डे में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच दोपहर 3 बजे से श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होगा. कल जहां तक मुकाबला हुआ था उसके आगे से ही आज मैच शुरू होगा. 10 सितंबर को हुई बारिश की वजह से 24.1 ओवर का मैच हो सका था. आज भी बारिश की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर आज भी बारिश हुई तो क्या होगा. आइए जानते हैं.

99 फीसदी बारिश की आशंका
बीते कल भारतीय टीम ने 24.1 ओवर खेलकर 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे. अगर आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज बादल नहीं बरसे, मौसम साफ रहा तो इसी के आगे से टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में खेलने उतरेंगे.  एक्वा वेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज (सोमवार, 11 सितंबर) कोलंबो में बारिश की 99 फीसदी आशंका है.

भारत नहीं खेला तो क्या होगा?
पहली कंडीशन ये है कि अगर आज मौसम साफ रहा तो भारत और पाकिस्तान के बीच पूरा मुकाबला खेला जाएगा. यानी टीम इंडिया पूरे पचास ओवर की बल्लेबाजी करेगी. इसके बाद पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी.

दूसरी कंडीशन ये है कि अगर भारत बल्लेबाजी नहीं कर पाया और पाकिस्तान को रन चेस करने का टारगेट दिया गया तो उसे 20 ओवर में 181 रनों का लक्ष्य दिया जा सकता है. 21 ओवर के खेल के लिए यह लक्ष्य 187, 22 के लिए 194, 23 के लिए 200 और 24 के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया जाएगा.

अगर बारिश की वजह से मुकाबला ही नहीं हुआ तो क्या होगा?
हमने आपको 2 स्थितियां ऊपर बताई हैं. पहली पूरा मैच हो सकता है. दूसरी मैच के ओवर कम करके पाकिस्तान को टारगेट दिया जाएगा. इसके अलावा तीसरी स्थिति ये है कि अगर मैच हुआ ही नहीं तो क्या होगा. अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो मुकाबला रद्द हो जाएगा.  मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Video: शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर दी प्यार भरी बधाई, बेटे को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल

सम्बंधित खबर