menu-icon
India Daily

Asia Cup 2023: एशिया कप का सुपर-4 राउंड समाप्त, किस टीम ने किया कैसा प्रदर्शन

Asia Cup 2023 Super Four Stage: एशिया कप में लीग स्टेज के बाद सुपर-4 का चरण भी समाप्त हो गया है. जानिए किस टीम ने कैसा प्रदर्शन किया. भारत ने ये चरण टॉप किया या श्रीलंका रहा नंबर एक पर. सभी टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Asia Cup 2023: एशिया कप का सुपर-4 राउंड समाप्त, किस टीम ने किया कैसा प्रदर्शन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड का भी समापन हो गया है और श्रीलंका व भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. श्रीलंका ने ग्रुप ए में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों मैच जीतकर टॉप किया, जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

ग्रुप बी में पाकिस्तान और भारत दोनों तीन अंकों के साथ बराबर रहे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पाकिस्तान समूह के विजेता के रूप में क्वालीफाई किया. एशिया कप सुपर-फोर  6 सितंबर से शुरू हुआ, जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच हुए. ये राउंड 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के साथ समाप्त हुआ.

सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमों ने  एक राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेले. अधिकतम अंकों के साथ टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने दी नसीम शाह और हारिस रऊफ की चोट पर अपडेट, क्या वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे?

भारत और श्रीलंका के दो-दो अंक हैं. दोनों ने दो-दो मैच जीतकर 4 अंक लेकर फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन इन टीमों में बेहतर रन रेट के आधार पर टीम इंडिया ने सुपर-4 स्टेज को टॉप किया है. श्रीलंका दूसरे नंबर पर है. भारत को अंतिम मैच में मात देने वाला बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम सबसे फिसड्डी साबित हुई है. प्वाइंट टेबल की डिटेल यहां पर देख सकते हैं-

Asia Cup 2023 सुपर-4 प्वाइंट टेबल

भारत- 3 मैच, चार अंक, 2 जीत, 1 हार, 1.753 का रन रेट
श्रीलंका-  चार अंक, 2 जीत, 1 हार, -0.141 का रन रेट
बांग्लादेश- दो अंक, 1 जीत, 2 हार, -0.463 का रन रेट
पाकिस्तान- दो अंक, 1 जीत, 2 हार, -1.276 का रन रेट

Asia कप 2023 सुपर-फोर के रिजल्ट

6 सितंबर, 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. स्थान: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर.
9 सितंबर, 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया. स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो.
10 सितंबर, 2023: भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया. स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो.
12 सितंबर, 2023: भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया. स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो.
14 सितंबर, 2023: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो.
15 सितंबर, 2023: बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया. स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो.