menu-icon
India Daily

Asia Cup 2023: सुपर-4 का आगाज आज, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Asia Cup 2023 की सुपर-4 स्टेज का मंंच लाहौर में सज चुका है, जहां पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम का मुकाबला होने जा रहा है. कौन हो सकते हैं इस मैच के खास खिलाड़ी, यहां जानिए.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Asia Cup 2023: सुपर-4 का आगाज आज, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

श्रीलंका और अफगानिस्तान के थ्रिलर मुकाबले के  बाद लीग स्टेज का नाटकीय अंदाज में समापन देखने वाले एशिया कप 2023 में आज सुपर-4 स्टेज का आगाज हो रहा है, जहां पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रहा है.

ये मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जहां पर पाकिस्तान मेजबान और बेहतर टीम होने के नाते जीत का दावेदार नजर आता है, लेकिन बांग्लादेश की अनदेखी करना आसान नहीं. आइए देखते हैं मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें-

बाबर आजम- पाकिस्तान के कप्तान ने इस साल वनडे क्रिकेट में बड़े कमाल किए हैं. उनकी फॉर्म लाजवाब है, जहां उन्होंने 12 मुकाबलों में 57.41 की औसत के साथ 689 रन बनाए हैं.

इमाम उल हक- ये खिलाड़ी दो पारियों में बांग्लादेश के खिलाफ 183 रन बना चुका है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 90 का रहता है.

शाकिब अल हसन- इस ऑलराउंडर का रिकॉर्ड शानदार है. वे पाकिस्तान के खिलाफ 15 मैचों में 553 रन बना चुके हैं, बैटिंग औसत 42.53 का है, तो गेंदबाजी में 33.33 के औसत के साथ 21 विकेट चटका चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेगा दक्षिण अफ्रीका का ये धाकड़ खिलाड़ी

शाहीन अफरीदी- बाए हाथ के पैने गेंदबाज ने भारत के खिलाफ सनसनी मचा दी थी. अब टाइगर्स उनका सामना करने के लिए तैयार हैं. शाही ने वनडे में पॉवरप्ले के दौरान 23.36 के औसत के साथ 33 विकेट लिए हैं.

तस्कीन अहमद- बांग्लादेश का ये गेंदबाज भी कम नहीं है, जिन्होंने 8 पारियों में 17 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 15.29 का औसत निकाला है. उन्होंने इकोनमी रेट भी 4.03 का निकाला है.

इफ्तिकार अहमद- पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने 11 पारियों के दौरान 347 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 86.75 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट भी 123 का रहा है.