menu-icon
India Daily

Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया, अगर 10 सितंबर को धुल गया मुकाबला तो अगले दिन होगा मैच

Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने फैसला किया है कि 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा जाएगा. ये रिजर्व डे रविवार को होने वाली बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किया गया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया, अगर 10 सितंबर को धुल गया मुकाबला तो अगले दिन होगा मैच

नई दिल्ली: एशिया कप में श्रीलंका की बारिश पीसीबी के साथ-साथ भारत-पाक मैच के फैंस को भी निराश कर चुकी है. दोनों देशों के बीच एशिया कप ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ चुका है. दूसरा मैच 10 सितंबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में होने जा रहा है.

अगर इस मैच में भी बारिश का साया रहता है तो क्रिकेट प्रेमियों को एक और बड़ा नुकसान झेलना होगा. कोई भी नहीं चाहता हैं कि ये मैच रद्द हों. ऐसे में एसीसी ने इस मैच को लेकर एक ऐसी घोषणा की है, जो फैंस को राहत दे सकती है.

ताजा अपडेट के अनुसार अगर मैच 10 सितंबर को बारिश के चलते रोका गया तो 11 सितंबर को वहीं से शुरू हो जाएगा. इससे पहले केवल एशिया कप फाइनल के लिए ही रिजर्व डे था. लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के कद को देखते हुए इसको अपवाद की लिस्ट में डाल दिया गया है.

ऐसे में टिकट लेने वालों को अपने टिकटों को सुरक्षित रखने के लिए कहा जाएगा क्योंकि वे टिकट अगले दिन भी वैध रहेंगे. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत का अगला मुकाबला 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा.

ये भी पढ़ें- 'देश और क्रिकेट के लिए आइकॉनिक पल' , World Cup के लिए जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को भेंट किया 'गोल्डन टिकट'

ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 48.5 ओवर में 266 रनों पर समेट दिया था. भारत की ओर से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने कमाल की 87 और 82 रनों की पारियां खेली थीं.  इससे पहले खबर आ रही थी कि भारत-पाक मैच को मौसम का पूर्वानुमान देखते हुए कोलंबो से हंबनटोटा ट्रांसफर कर दिया जाए. लेकिन एसीसी ने इसकी पुष्टि नहीं की.

फिलहाल रविवार को भी बारिश के पूरे चांस बन चुके हैं, जिसमें 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है. अगर मौसम साथ देता है तो जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से एक्शन में दिखाई देंगे. वे नेपाल के खिलाफ मैच में अपने बच्चे के जन्म के चलते हिस्सेदारी नहीं ले सके थे.