Asia Cup 2023, IND vs BAN: एशिया कप 2023 में सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 6 रनों से हरा दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 265 रन बोर्ड पर लगाए थे. 266 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रन बना सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई. यह एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की पहली हार है.
बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में शुभमन गिल ने 121 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन कोई दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. यही वजह रही की टीम इंडिया ने 6 रनों से मुकाबला गंवा दिया. इस मैच में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा कुलदीप यादव को आराम दिया गया था, विराट कोहली की जगह युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेलने उतरे, लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
Bangladesh bow out IN STYLE!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2023
They win against India in the Asia Cup after a decade 🙌
A superb bowling performance by Shakib Al Hasan and his side 🔥 #INDvBAN SCORECARD ▶️ https://t.co/AMJLzWVWJV#AsiaCup2023 pic.twitter.com/GO0yXK3IQm
भारत को आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 12 रनों की दरकार थी. क्रीज पर आखिरी जोड़ी के रूप में मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद थे. आखिर ओवर तंज़ीम हसन साकिब लेकर आए थे. पहली-दूसरी और तीसरी गेंद उन्होंने डॉट निकाली. चौथी गेंद पर शमी ने चौका मार दिया. अब 2 गेंद पर 8 रन चाहिए थे, लेकिन 5वीं गेंद पर शमी रन आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया 259 रनों पर आलराउट हुई.
This loss won't change the fact that India is winning the Asia Cup. #INDvBANpic.twitter.com/nzYokx4tM1
— Shivani (@shivani__D) September 15, 2023
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 49.5 गेंद पर 259 रन ही बना सकी और मैच हार गई. इस मुकाबले में भारत के लिए शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था तब गिल दूसरे छोर पर टिके रहे और टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाला. गिल ने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. आखिर में अक्षर पटेल ने काफी हद तक दम लगाया, लेकिन वह 34 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हो गए.
भले ही टीम इंडिया सुपर फोर का आखिरी मुकाबले में हार गई हो, लेकिन इससे पहले ही वह फाइनल में जगह बना चुकी थी. वहीं पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने खिताबी जंग के लिए टिकट कटाया था. अब 17 सितंबर को आर प्रेमदासा मैदान पर भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान