Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर- 4 मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 6 रनों से जीत मिली.
भारत के निमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जो 265 रनों का स्कोर बनाया था वह भारतीय टीम से अंतिम ओवरों में पार नहीं हुआ. शुभमन गिल के शतक ने भारत को बढ़िया साथ तो दिया लेकिन बाकी बल्लेबाजों के सस्ते में निपटने के चलते एक ठोस नींव का निर्माण कभी नहीं हो पाया.
बांग्लादेश ने रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को फ्लॉप साबित कर दिया. तिलक और यादव मिले मौके को भुना नहीं पाए.
अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने दम दिखाया लेकिन शार्दुल वह पारी नहीं खेल सके जो एक ऑलराउंडर से ऐसे समय में चाहिए होती है. ध्यान देने वाली यह भी है कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पिछले चार वनडे मैचों में बांग्लादेश को तीन बार जीत मिली है. ये हैरान करने वाला आंकड़ा है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: फिर बांग्लादेशी गेंदबाजों के वार से धराशाई हुई टीम इंडिया, दोनों देशों के टॉप-5 ODI बॉलर्स पर एक नजर
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ये मल्टीनेशन वनडे टूर्नामेंट में तीसरी जीत भी है. इससे पहले टाइगर्स ने भारतीय शेरों को 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में पोर्ट ऑफ स्पेन में हराया था. 2012 के एशिया कप में मीरपुर में भारत को बांग्लदेश के हाथों 5 विकेट से मात मिल चुकी है.
साथ ही ये भी पहली दफा हुआ है जब एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे मुकाबलों में कोई टीम पहले बैटिंग करते हुए जीती है.
कुल मिलाकर आंकड़े रोहित शर्मा एंड कंपनी की आंख खोलने के लिए काफी हैं. भारत ने अपेक्षाकृत कमजोर टीम उतारी थी लेकिन बांग्लादेश के पास भी कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं थे. टीम इंडिया भले ही फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन वे किसी भी तरह से खुद को रिलेक्स स्टेज में नहीं रख सकते हैं. खासकर वर्ल्ड कप को देखते हुए.