menu-icon
India Daily

अफगानिस्तान के हेड कोच ने 'कैलकुलेशन' पर फोड़ा सुपर-4 में ना पहुंचने का ठीकरा, किसी ने नहीं बताई 'सही गिनती'

Afghanistan Asia Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि उनकी टीम की कैलकुलेशन में कहीं ना कहीं चूक थी और उनको किसी ने नहीं बताया कि कब कितने रन बनाए जाने हैं. अब अफगानिस्तान एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज से पहले ही बाहर हो चुका है.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
अफगानिस्तान के हेड कोच ने 'कैलकुलेशन' पर फोड़ा सुपर-4 में ना पहुंचने का ठीकरा, किसी ने नहीं बताई 'सही गिनती'

अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने पुष्टि की है कि उनकी टीम के पास एशिया कप सुपर फोर में क्वालीफाई करने का मौका था. भले ही वे श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 37.1 ओवर में 292 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके थे.

37वें ओवर के अंत में, अफगानिस्तान 289/8 पर था, जिसका मतलब था कि उन्हें एक गेंद में तीन रन चाहिए थे और फिर वे के श्रीलंका के नेट रन रेट (NRR) से बेहतर हो जाते. लेकिन, धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर बाउंड्री हिट करने के प्रयास में मुजीब उर रहमान आउट हो गए.

इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज राशिद खान घुटनों के बल बैठकर अपनी टीम के बाहर होने का मातम मनाने लगे. लेकिन उनको ये नहीं पता था कि अफगानिस्तान अभी भी मैच से बाहर नहीं हुआ था.

तब हारा नहीं था अफगानिस्तान-

वे अभी भी NRR के आधार पर श्रीलंका से ऊपर रह सकते थे. अगर वे 37.2 ओवर में 293, 37.3 ओवर में 294, 37.5 ओवर में 295, 38 ओवर में 296 या 38.1 ओवर में 297 तक पहुंच जाते. अगर उनके नंबर 11 बल्लेबाज फजलहक फारूकी ने 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया होता. वे तीसरी, चौथी या पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर भी सुपर-4 में पहुंच सकते थे. या एक रन लेकर राशिद को बल्लेबाजी करने का मौका दिया होता, तो भी काम चल सकता था.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फारूकी ने पहले ही मान लिया कि टीम बाहर हो चुकी है. फिर उन्होंने डी सिल्वा की दो गेंदों को खेला, और फिर तीसरी गेंद पर lbw आउट हो गए. ऐसा लग रहा था कि वह राशिद को अगली गेंद पर छक्का लगाने का मौका देना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

ये भी पढ़ें- 2011 की विजेता टीम के सामने कैसी दिखती है भारत की मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 टीम?

'NRR की सटीक गणना पता नहीं लग पाई'

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच ट्रॉट ने कहा कि मैच अधिकारियों ने उनकी टीम को NRR की बारीक गणना के बारे में नहीं बताया था.

उन्होंने कहा, "हमें उन कैलकुलेशन के बारे में कभी नहीं बताया गया था. हमें केवल यह बताया गया था कि हमें 37.1 ओवर में जीतना है. हमें यह नहीं बताया गया था कि हम 295 या 297 भी बनाकर जीत सकते है."

वैसे टीमें कुछ हद तक मैच अधिकारियों से जानकारी लेती रहती हैं, लेकिन NRR की कैलकुलेशन अपेक्षाकृत आसान होती हैं और आमतौर पर किसी टीम के विश्लेषकों द्वारा की जाती हैं.

इसके बाद ट्रॉट ने अफगानिस्तान के बाहर होने का कोई एक कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों को इस मैच में और बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था.