menu-icon
India Daily

अश्विन ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सर्वश्रेष्ठ टीम, रोहित शर्मा को नहीं दी जगह

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर रोहित ने अपनी क्लास दिखाई, जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, लेकिन 37 वर्षीय रोहित को नजरअंदाज कर दिया गया और अश्विन ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और इंग्लैंड के बेन डकेट को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का चयन किया. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास में अभूतपूर्व तीसरी बार खिताब जीता. हालांकि, ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस टीम में जगह बनाने में विफल रहे. टीम में विजयी भारतीय टीम के चार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के तीन तथा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी शामिल थे.

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर रोहित ने अपनी क्लास दिखाई, जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, लेकिन 37 वर्षीय रोहित को नजरअंदाज कर दिया गया और अश्विन ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और इंग्लैंड के बेन डकेट को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना. 263 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर रविंद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. डकेट 227 रनों के साथ तीसरे नंबर पर रहे, जिसमें 165 रनों की रिकॉर्ड पारी शामिल थी.

कोहली और अय्यर टीम में 

इसके बाद दिग्गज स्पिनर ने भारत के शीर्ष दो रन बनाने वाले खिलाड़ियों विराट कोहली (218 रन), श्रेयस अय्यर (243) और जोश इंगलिस और डेविड मिलर का नाम लिया, जो मध्यक्रम की लाइन-अप को पूरा करते हैं. टूर्नामेंट के दौरान ICC ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना गया, जबकि न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना गया.

अश्विन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टूर्नामेंट की टीम

रचिन रवींद्र, बेन डकेट, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जोश इंगलिस, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी. | 12वां खिलाड़ी: मिशेल सेंटनर.