Ashutosh Sharma to Mohit Sharma: सोमवार को दिल्ली कैपटिल्स के आशुतोष शर्मा ने छक्का मारकर टीम को मैच जिताया. हारा हुआ मैच जिताने के बाद आशुतोष हीरो बन गए हैं. उन्होंने छक्का मारकर दिल्ली कैपिटल्स को दिलेर वाली जीत दिलाई. आशुतोष शर्मा 31 गेंदों में 66 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मानसिक मजबूती से अपनी टीम को एक रोमांचक एक विकेट से जीत दिलाई.
अंतिम ओवर में जब दिल्ली को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. मैच को छक्का मारकर खत्म करने पर आशुतोष ने कहा, "मैंने खुद से कहा कि अगर मोहित एक सिंगल ले लेते हैं, तो मैं छक्का मारकर मैच खत्म करूंगा. मुझे अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास था." उनके इस आत्मविश्वास और फोकस ने ही दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई.
आशुतोष ने बताया, "मैच के दबाव में भी, मैंने अपने बेसिक्स को फॉलो किया और अपनी क्षमता पर विश्वास किया. मैं चाहता था कि मैच को जितना हो सके, उतना गहराई तक लेकर जाऊं और 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं."
मेंटर के रूप में केविन पीटरसन का योगदान
आशुतोष ने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर के रूप में केविन पीटरसन के योगदान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "केविन पीटरसन के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव है. उन्होंने मुझे हमेशा बैटिंग के बारे में अच्छा मार्गदर्शन दिया और अपने अनुभवों से मुझे सीखने को मिला." आशुतोष ने यह भी बताया कि केविन ने मैच के बाद कहा, "यह बहुत आसान था."
विशाखापत्तनम में खेलने का अनुभव
आशुतोष के लिए विशाखापत्तनम का मैदान पहले से ही जाना-पहचाना था. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी यहाँ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला है, इसलिए मुझे यहाँ की विकेट के व्यवहार के बारे में अच्छे से जानकारी है. विशाखापत्तनम मेरे लिए अच्छा स्थल है."
आशुतोष ने दिल्ली कैपिटल्स और विशाखापत्तनम के प्रशंसकों का धन्यवाद किया और कहा, "यह सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है. आगे हम अच्छे मैच खेलेंगे और आप सभी का समर्थन चाहते हैं. हम आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे."