Ashes Series: एक-दूसरे की जर्सी पहन कर खेलने उतरे इंग्लैंड के प्लेयर्स, वजह ऐसी जो बढ़ा देगी इज्जत

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के तीसरे के खेल में कुछ अजीब देखने को मिला. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे की जर्सी पहन कर पिच पर खेलने उतरे.

नई दिल्ली : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के तीसरे के खेल में कुछ अजीब देखने को मिला. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे की जर्सी पहन कर पिच पर खेलने उतरे. इसके पीछे की वजह के बारे में खिलाड़ियों ने खूद साझा किया. आइए जानते है इसके पीछे की वजह.

इस वजह से एक दूसरे की जर्सी पहन कर उतरे खिलाड़ी

डिमेंशिया की बिमारी से पीड़ित लोगों के प्रति अपने सम्मान और समर्थन देने के लिए खिलाड़ियों ने ऐसा किया. तीसरे दिन के खेल के दौरान पिच पर इंग्लैंड के खिलाड़ी गलत जर्सी पहन कर उतरे थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने साथी तेज गेंदबाजी स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम की जर्सी पहनकर खेलने उतरे. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स के नाम की जर्सी जॉनी बेयरस्टो ने पहन रखी थी. इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने क्रिस वोक्स के नाम की जर्सी पहन के खेलने आए. इसके साथ ही कई अन्य क्रिकेटर भी अपनी जर्सी को एक-दूसरे से बदल कर पहनी थी.  

डिमेंशिया जिसको लेकर क्रिकेटरों ने गलत पहनी जर्सी

अल्जाइमर रोग से ग्रसित लोगों के प्रति अपना सम्मान अर्पित करने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी एक-दूसरे की जर्सी पहन कर पिच पर खेलने उतरे थे. डिमेंशिया शब्द का प्रयोग आम-तौर पर मानसिक क्षमता में कमी को लेकर प्रयोग किया जाता है. जो भी व्यक्ति इस डिमेंशिया से ग्रसित होता है उसमें भूलने की समस्या देखी जाती है. 

इसे भी पढ़ें- IND vs WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस करेगी गेंदबाजी, रोहित की जगह सैमसंग को मौका