Arundhati Reddy, Australia Women vs India Women, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत की ओर से पेशर अरुंधति रेड्डी ने अब तक काम की गेंदबाजी की है. इस खबर को लिखे जानें तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उनके प्रद्रर्शन की बौदलत भारत मैच में मजबूत पकड़ बनाए हुए है.
Also Read
- 'ये दोनों मिलकर 25 रन बना पाएंगे', नेट्स में भी जूझते नजर आए विराट कोहली और रोहित शर्मा, Video देख फैंस ने लगाई क्लास
- ICC Champions Trophy: 'BCCI से पहले पाकिस्तान को कर देना चाहिए चैम्पियन्स ट्रॉफी को...' ये क्या कह गए राशिद लतीफ
- Viswanathan Anand Birthday: कोई यूं ही नहीं बन जाता है 'चैस ग्रैंडमास्टर', विश्वनाथन ने कुछ ऐसे तय किया ये सफर
Arundhati Reddy all the way 🔥🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 11, 2024
She has picked all of Australia's four wickets so far 👏👏
LIVE ▶️ https://t.co/pdEbkwGszg#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/ciJ40tSw8p
टॉस जीतकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत सही रही. फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 58 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जॉर्जिया वोल के रूप में लगा. उन्हें अरुंधती रेड्डी ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Simply 𝗪𝗪𝗪𝗪ow! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 11, 2024
Phoebe Litchfield ☝
Georgia Voll ☝
Ellyse Perry ☝
Beth Mooney ☝#ArundhatiReddy is on fire against the Aussies in the 3rd ODI as she picks up 4 big wickets! 💪
📺 #AUSWvINDWOnStar 3rd ODI 👉 LIVE NOW on Star Sports Network! pic.twitter.com/bXYwR46pbp
अंरुधति रेड्डी ने उसी ओवर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. उन्होंने दूसरे ओपनर फोबे लिचफील्ड को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. लिचफील्ड ने 33 गेंदों पर 25 रन बनाए. वहीं, जॉर्जिया ने 26 रन बनाए.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 72 के स्कोर पर गिरा. एलिस पेरी को 4 रन बनाकर चलती बनीं. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका 16.1 ओवर में लगा जब अरुंधती ने विकेटकीपर बेथ मूने को पवेलियन भेजा.
अरुंधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करके टीम इंडिया की गेंम में वापसी कराई है. इस खबर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 112 रन बनाई है.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग 11: फ़ोबे लिचफ़ील्ड, जॉर्जिया वोल, एलीस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट
भारत महिला टीम की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु