menu-icon
India Daily

Arundhati Reddy: अरुंधति रेड्डी के आगे पस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का टॉप ऑर्डर, 4 विकेट लेकर मचाया कहर

Arundhati Reddy, Australia Women vs India Women, 3rd ODI: भारत की अरुंधति रेड्डी ने अब तक कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Arundhati Reddy, Australia Women vs India Women, 3rd ODI:
Courtesy: Social Media

Arundhati Reddy, Australia Women vs India Women, 3rd ODI:  भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत की ओर से पेशर अरुंधति रेड्डी ने अब तक काम की गेंदबाजी की है. इस खबर को लिखे जानें तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उनके प्रद्रर्शन की बौदलत भारत मैच में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. 

अंरुधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त

टॉस जीतकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत सही रही. फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 58 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जॉर्जिया वोल के रूप में लगा. उन्हें अरुंधती रेड्डी ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

अंरुधति रेड्डी ने उसी ओवर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. उन्होंने दूसरे ओपनर  फोबे लिचफील्ड को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. लिचफील्ड ने 33 गेंदों पर 25 रन बनाए. वहीं, जॉर्जिया ने 26 रन बनाए. 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 72 के स्कोर पर गिरा. एलिस पेरी को 4 रन बनाकर चलती बनीं. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका 16.1 ओवर में लगा जब  अरुंधती ने विकेटकीपर बेथ मूने को पवेलियन भेजा. 

अरुंधति रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करके टीम इंडिया की गेंम में वापसी कराई है. इस खबर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 112 रन बनाई है. 

दोनों टीम की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग 11: फ़ोबे लिचफ़ील्ड, जॉर्जिया वोल, एलीस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट

भारत महिला टीम की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु