Arundhati Reddy inswing Video Australia Women vs India Women: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत की तेज तर्रार पेशर अरुंधति रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी से कंगारू टीम पर जोरदार कहर बरपाया. उन्होंने गेंद को ऐसे स्विंग कराई की ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जॉर्जिया वोल को स्विंग कराकर ऐसे क्लीन बोल्ड किया कि वो देखती रही गईं. उनकी इस गेंद को बनाना स्विंग भी कहा जा रहा है.
इस मुकाबले में अभ तक अरुंधति रेड्डी अब तक हीरो बनकर उभरी हैं. उन्होंने पर्थ के WACA में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीत लिया है. भारतीय तेज गेंदबाज ने चार विकेट लेकर अपनी टीम के लिए मैच का रुख बदल दिया.
Breakthrough for India!
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 11, 2024
Georgia Voll is bowled by Arundhati Reddy, departs for 26 (30).
🇦🇺 Australia: 58/1 (10.1)#CricketTwitter #AUSvINDpic.twitter.com/XuL9TX8YDj
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 10 ओवर में 58 रन बना चुकी थी. एक भी विकेट नहीं गिरा था. 11वां ओवर लेकर आईं अरुंधित रेड्डी ने पहली ही गेंद पर खेला कर दिया. 104 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आई गेंद ऑफ स्टंप पर टप्पा खाती है और सीधा गिल्लियां उखाड़ देती है. बल्लेबाजी कर रहीं जॉर्जिया वोल देंखती रही जाती है और उनकी गिल्लीयां उखड़ जाती हैं.
जॉर्जिया वोल की गिल्ली उखाड़ने के बाद अरुंधति रेड्डी एक और विकेट लेती हैं. इसके बाद जॉर्जिया वोल की तरह अरुंधित एलीस पेरी की भी गिल्लियां उखाड़ देती हैं.
One of the best spells by an Indian in Overseas!! Absolutely Top Class by Arundhati Reddy!!💥🙌👏#India #Australia #AUSvIND #TeamIndia #AUSWvINDW pic.twitter.com/jvev47Q4ul
— Jophin J (@jophinjsrt10) December 11, 2024
इस समय दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखिए किस तरह से गेंद ऑफ स्टंप पर गिरते हुए विकेट की गिल्लियां उखाड़ देती है.