Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. बता दें कि शाकिब के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है और इसी बीच उनके खिलाफ कोर्ट ने भी एक फैसला जारी किया है. हसन को पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया और इसके बाद अब उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है.
शाकिब बांग्लादेश के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं लेकिन उनको लेकर लगातार नए-नए विवाद सामने आते रहे हैं. इसी कड़ी में अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. हालांकि, वे मौजूदा समय में बांग्लादेश में मौजूद नहीं हैं लेकिन उनके खिलाफ फिर भी वारंट जारी हुआ है. बता दें कि शाकिब ने 2023 में राजनीति में एंट्री मारी थी और उसके बाद से और भी विवाद सामने आए हैं.
दरअसल, शाकिब का ये पूरा मामला एक चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है. बता दें कि शाकिब का नाम 15 दिसंबर को एक चेक बाउंस के मामले में उनका नाम आया था और फिर ढाका की एक कोर्ट ने उन्हें 19 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया था. हालांकि, हसन कोर्ट में पेश नहीं हुए और इसके बाद उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है.
आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की ओर से मामला दर्ज कराया, जिसमें शाकिब और तीन अन्य पर दो अलग-अलग चेकों के माध्यम से लगभग 41.4 मिलियन टका ट्रांसफर करने की प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया. ऐसे में इस तरह के धोखे के बाद अब उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है.
अगर शाकिब की बात करें तो उनका बांग्लादेश में पेश होना फिलहाल मुश्किल दिखाई दे रहा है. हसन इस समय अमेरिका में मौजूद हैं और उनका पूरा परिवार भी वहीं पर है. ऐसे में शाकिब के लिए कोर्ट में पेश होना बहुत ही मुश्किल दिखाई दे रहा है. शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद शाकिब बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं और इसी वजह से वे अपने देश वापस नहीं लौटना चाहते हैं.