Copa America में जीता अर्जेंटीना, मेसी के साथ हो गया बड़ा हादसा, फूट-फूटकर रोए

Copa America Final: कोपा अमेरिका का फाइनल अर्जेंटीना ने जीत लिया है. एक्सट्रा टाइम गोल कर अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया. यह जीत 2022 फीफा विश्व कप और पिछले कोपा अमेरिका के बाद अर्जेंटीना की लगातार तीसरी प्रमुख खिताब जीत है. हालांकि इस मैच मेसी बुरी तरह से चोटिल हो गए.

Social Media
India Daily Live

अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका का फाइनल जीत लिया है. फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराया. रविवार को खेले गए फाइनल में 90 मिनट में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही. मार्टिनेज 97वें मिनट में जूलियन अल्वारेज़ के जगह मैदान में आए और 112वें मिनट में विजय गोल दाग दिया. 26 वर्षीय इंटर मिलान फॉरवर्ड ने इस संस्करण के अपने पांचवें गोल के साथ गोल्डन बूट भी हासिल किया.

यह जीत 2022 फीफा विश्व कप और पिछले कोपा अमेरिका के बाद अर्जेंटीना की लगातार तीसरी प्रमुख खिताब जीत है, जिसमें उसने रियो डि जेनेरियो में आयोजित फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया था. अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका खिताब के मामले में उरुग्वे को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 30 फाइनल में अपना 16वां खिताब हासिल किया.

गंभीर रूप से घायल हुए मेसी

फाइनल मैच में अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी गंभीर रूप से घायल हो गए. चोट लगने के बाद मेसी मैदान में फूट-फूटकर रोने लगे. दरअसल, मेसी को मैच के दौरान भयंकर चोट लगी, जिसके बावजूद उन्होंने खेलने की तो बहुत कोशिश की पर खेल नहीं पाए. और, कोलंबिया के खिलाफ फाइनल जैसे अहम मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा. 


इससे पहले, सुरक्षा गेट को तोड़ने सहित भीड़ की समस्याओं के कारण फाइनल में 82 मिनट से अधिक की देरी हुई थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोलंबिया के पीले और लाल रंग के कपड़े पहने प्रशंसक स्टेडियम के दक्षिण-पश्चिम प्रवेश द्वार के पास सुरक्षा रेलिंग को कूदते दिखाई दिए.