अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका का फाइनल जीत लिया है. फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराया. रविवार को खेले गए फाइनल में 90 मिनट में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही. मार्टिनेज 97वें मिनट में जूलियन अल्वारेज़ के जगह मैदान में आए और 112वें मिनट में विजय गोल दाग दिया. 26 वर्षीय इंटर मिलान फॉरवर्ड ने इस संस्करण के अपने पांचवें गोल के साथ गोल्डन बूट भी हासिल किया.
यह जीत 2022 फीफा विश्व कप और पिछले कोपा अमेरिका के बाद अर्जेंटीना की लगातार तीसरी प्रमुख खिताब जीत है, जिसमें उसने रियो डि जेनेरियो में आयोजित फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया था. अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका खिताब के मामले में उरुग्वे को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 30 फाइनल में अपना 16वां खिताब हासिल किया.
फाइनल मैच में अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी गंभीर रूप से घायल हो गए. चोट लगने के बाद मेसी मैदान में फूट-फूटकर रोने लगे. दरअसल, मेसी को मैच के दौरान भयंकर चोट लगी, जिसके बावजूद उन्होंने खेलने की तो बहुत कोशिश की पर खेल नहीं पाए. और, कोलंबिया के खिलाफ फाइनल जैसे अहम मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा.
EMPIEZA EL SHOW DE LIONEL MESSI 😂😂😂pic.twitter.com/ixZD1K4jvN
— REAL MADRID FANS 🤍 (@AdriRM33) July 15, 2024
पहसे हॉफ में चोट लगने के बाद भी मेसी ने खेलने का फैसला किया, लेकिन जब दूसरे हॉफ में खेलने आए तो चोट के चलते वो दौड़ नहीं पा रहे थे. 66वें मिनट में उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. मेसी इस तरह फाइनल से बाहर होने से दुखी दिखे. डगआउट में मेसी फूट-फूटकर रोते दिखे.
Me duele el alma. Me hace mierda hermano.pic.twitter.com/LvylZ7FkTc
— Team Leo Messi (@TeamLeoM) July 15, 2024
इससे पहले, सुरक्षा गेट को तोड़ने सहित भीड़ की समस्याओं के कारण फाइनल में 82 मिनट से अधिक की देरी हुई थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोलंबिया के पीले और लाल रंग के कपड़े पहने प्रशंसक स्टेडियम के दक्षिण-पश्चिम प्रवेश द्वार के पास सुरक्षा रेलिंग को कूदते दिखाई दिए.