Archery World Cup: तीरंदाजी में भारत का जलवा, मिक्स टीम ने अमेरिका में जीता गोल्ड

ज्योति वेन्नम और ऋषभ यादव ने मिलकर विश्व कप स्टेज 1 में मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जो एलए ओलंपिक में भी शामिल होगा. दोनों ने मिलकर चीनी ताइपे के हुआंग आई-जौ और चेन चीह-लुन को 153-151 से हराया और अंतिम सेट में शानदार वापसी करते हुए खिताब जीता.

Imran Khan claims
Social Media

बुधवार को जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कंपाउंड तीरंदाजी को 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के कार्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की, तो भारतीय खेल जगत में आशा की लहर दौड़ गई. शनिवार को ज्योति वेन्नम और ऋषभ यादव ने दिखाया कि दोनों में दम है. 

ज्योति वेन्नम और ऋषभ यादव  ने मिलकर विश्व कप स्टेज 1 में मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जो एलए ओलंपिक में भी शामिल होगा. वेन्नम और यादव ने मिलकर चीनी ताइपे के हुआंग आई-जौ और चेन चीह-लुन को 153-151 से से मात दी और अंतिम सेट में शानदार वापसी करते हुए मेडल पक्का किया. 

वेन्नम के लिए स्वर्ण पदक जीतना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, जैसा कि उन्होंने बताया, ओलंपिक इवेंट के रूप में इसकी नई स्थिति के कारण कंपाउंड तीरंदाजों पर अधिक जांच की संभावना है, दबाव अलग होगा. और चीनी ताइपे जैसे प्रतिद्वंद्वी, जिन्हें भारत ने पहले बिना किसी परेशानी के हराया था, संभवतः अपने वजन से अधिक प्रदर्शन करेंगे.

अमेरिका के बाद दुनिया की दूसरे नंबर की टीम भारत का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह दूसरा विश्व कप स्वर्ण पदक था. इसके अलावा भारत ने पिछले साल दो रजत, एक विश्व चैम्पियनशिप रजत और एशियाई खेलों सहित कई महाद्वीपीय खिताब जीते थे.
 

India Daily