भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म निराशाजनक रहा है. सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी चीजें बेहतर नहीं रहीं. कोहली को मिशेल स्टार्क ने 5 रन पर आउट कर दिया.ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर फिर से बल्ला लगाया और स्लिप में कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया में ये गलती कोहली बार-बार कर रहे हैं.
विराट कोहली को चीयर करने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची थी. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और टीम के साथी केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी मौजूद थीं और कोहली के आउट होने पर उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. विराट के आउट होने पर अनुष्का निराश दिखीं.
Anushka Sharma is all of us right now, after Kohli's dismissal 🥲
— Yeswanth Reddy (యశ్వంత్ రెడ్డి) (@yeswanth86) December 30, 2024
📸: Disney+Hotstar ; TNT Sports 1
#INDvAUS pic.twitter.com/9rwX4kK2OL
फिर वही पुरानी गलती
340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बेहद सतर्क शुरुआत की. लेकिन फिर से रोहित शर्मा खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित ने आक्रामक शॉट खेलने का पहला प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. कमिंस की गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में गेंद का किनारा लेकर गली में कैच आउट हो गए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने बैक ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी, जिससे केएल राहुल असमंजस में पड़ गए और पांच गेंदों पर शून्य पर आउट होकर दूसरी स्लिप में चले गए.
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पर बड़ी जिम्मेदारी
लंच के समय कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की और स्टार्क की फुल लेंथ गेंद पर पहली स्लिप में कैच आउट हो गए और 29 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हो गए.भारत को मैच बचाने के लिए अब पीछे के बल्लेबाजों का सहारा है. मेलबर्न में इंडिया ने दूसरी पारी में 53 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नाबाद हैं. दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है. यशस्वी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं.