24 साल के नकवी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में जिंदगी गुजरी, बेल्जियम में जन्म, अब Zimbabwe के लिए लगा रहे हैं दम

24 साल के अंटुम नकवी ने जिम्बाब्वे के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है! उन्होंने सिर्फ 295 गेंदों में 300 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है

Antriksh Singh

Zimbabwe Cricket: ज़िम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में 24 साल के बल्लेबाज अंटुम नकवी ने नया कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने ज़िम्बाब्वे की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है!

पहला तिहरा शतक

नकवी ने मात्र 295 गेंदों में ही 300 रन ठोक दिए! इससे पहले का रिकॉर्ड सेफास ज़ुवाओ के नाम था, जिन्होंने 2017 में 265 रन बनाए थे. लेकिन नकवी उनसे भी आगे निकल गए.

जिम्बाब्वे क्रिकेट का भविष्य!

नकवी ने भले ही ज्यादातर जिंदगी ऑस्ट्रेलिया में गुजारी हों, लेकिन उनका जन्म बेल्जियम में हुआ है और वे सिर्फ एक साल पहले ही ज़िम्बाब्वे आए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक उन्होंने 8 मैचों में 102 की औसत से 715 रन बनाए हैं. यह युवा बल्लेबाज जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने की जोर लगा रहा है.