Zimbabwe Cricket: ज़िम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में 24 साल के बल्लेबाज अंटुम नकवी ने नया कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने ज़िम्बाब्वे की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है!
नकवी ने मात्र 295 गेंदों में ही 300 रन ठोक दिए! इससे पहले का रिकॉर्ड सेफास ज़ुवाओ के नाम था, जिन्होंने 2017 में 265 रन बनाए थे. लेकिन नकवी उनसे भी आगे निकल गए.
THREE HUNDRED! Antum Naqvi becomes the first player to score a triple century in Zimbabwe’s domestic system.
— Adam Theo🇿🇼🏏 (@AdamTheofilatos) January 12, 2024
A phenomenal innings! Congratulations sir 🫡 pic.twitter.com/BroIS2PZvZ
यह ज़िम्बाब्वे के चार दिवसीय मैचों वाले 'लोगान कप' में हुआ. नकवी ने मिड वेस्ट राइनो क्लब की ओर से खेलते हुए 30 बाउंड्री और 10 छक्के लगाए. उनका यह कारनामा मतबेलेलैंड टस्कर्स के खिलाफ हुआ.
Elated to score my maiden triple 💯 & to break the record for the highest score in the Zimbabwe first class circuit at my club homeground, @TakashingaCric sports club. Grateful to Cricket Rhinos, my teammates and family for the support 🙏#Milestone #LoganCup @kwirirayi pic.twitter.com/HRNoSvVK5w
— Antum Naqvi (@AntumNaqvi) January 12, 2024
नकवी ने भले ही ज्यादातर जिंदगी ऑस्ट्रेलिया में गुजारी हों, लेकिन उनका जन्म बेल्जियम में हुआ है और वे सिर्फ एक साल पहले ही ज़िम्बाब्वे आए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक उन्होंने 8 मैचों में 102 की औसत से 715 रन बनाए हैं. यह युवा बल्लेबाज जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने की जोर लगा रहा है.