menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में होगा एक और ICC टूर्नामेंट, आ गया शेड्यूल

पहला मैच 9 अप्रैल को होगा और फाइनल 19 अप्रैल को. टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेगी. जिनमें से दो टीमों को भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले मुख्य आयोजन के लिए क्वालीफाई करना होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ICC
Courtesy: Social Media

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान में एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट अगले महीने खेला जाएगा और इसके मैच पाकिस्तान में होंगे. दरअसल, आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल जारी कर दिया है. कई मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. 

पहला मैच 9 अप्रैल को होगा और फाइनल 19 अप्रैल को. टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेगी. जिनमें से दो टीमों को भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले मुख्य आयोजन के लिए क्वालीफाई करना होगा. भारत,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका पहले ही ICC महिला चैंपियनशिप (2022-25) में टॉप 6 में जगह बनाकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

बाकी की टीमों को क्वालीफायर मैच खेलन होंगे. बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 15 मैच खेले जाएंगे. बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ICC महिला चैंपियनशिप में सातवें से दसवें स्थान पर हैं ऐसे में क्वलीफायर खेलना होगा. वहीं, थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने 28 अक्टूबर 2024 तक की ICC महिला ODI टीम रैंकिंग में अगले दो सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है.