menu-icon
India Daily

Vijay Hazare Trophy: IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले अनमोलप्रीत सिंह ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय

Anmolpreet Singh: अनमोलप्रीत सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. अब वह लिस्ट A में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Anmolpreet Singh slams fastest century by an Indian Vijay Hazare Trophy Arunachal Pradesh vs Punjab
Courtesy: Social Media

Anmolpreet Singh: अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को विजयहजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेटर में सबसे तेज शतक ठोक. वह लिस्ट ए में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 35 गेदों पर उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रचते हुए पंजाब को 9 विकेट से जीत दिलाई. अनमोल वही खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. अब कई टीमों को इस बात का अफसोस जरूर हो रहा होगा. 

अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम ए ग्राउंड में हुए मुाकबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए  अरुणाचल प्रदेश ने 48.4 ओवर में 164 रन बनाकर सिमित गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरुआत की. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा. अभिषेक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत सिंह ने अपने बल्ले से तबाही मचाई.

 अनमोलप्रीत सिंह ने तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड

पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में यूसुफ पठान के 40 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ा. यूसुफ पठान ने 2010 में बड़ोदरा की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक जड़ा था. 

अनमोलप्रीत सिंह द्वारा 50 ओवर के खेल में 35 गेंदों पर जड़ा गया शतक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे तेज सेंचुरी है. अनमोलप्रीत ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई उभरते सितारे ने अक्टूबर 2023 में मार्श कप में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ़ 29 गेंदों पर शतक जड़कर लिस्ट ए में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

अनमोलप्रीत के 35 गेंदों में शतक मारने के बाद, लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक के सबसे तेज शतक की सूची कुछ इस प्रकार है:

  1. जैक फ्रेजर-मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया) – 29 गेंदों (साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम तस्मानिया)
  2. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) – 31 गेंदों (वेस्ट इंडीज बनाम साउथ अफ्रीका)
  3. अनमोलप्रीत सिंह (भारत) – 35 गेंदों (पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेश)
  4. कोरी एंडरसन (न्यूज़ीलैंड) – 36 गेंदों (वेस्ट इंडीज बनाम न्यूज़ीलैंड)
  5. ग्रहम रोज (इंग्लैंड) – 36 गेंदों (सोमरसट बनाम डेवन)