क्रिकेट मैच में बल्ला टूटना सामान्य बात है, लेकिन अगर बल्ले ऐसा टूटे कि हैंडल का धागा खुल जाए इस आम बात नहीं है. मेजर लीग क्रिकेट मैच के दौरान ये देखने को मिला. आंद्रे रसेल की गेंद पर ट्रैविस हेट का बल्ला टूट गया. गेंद इतनी जारे से लगा कि बल्ले का निचला भाग दूर जाकर गिरा.
रविवार को मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच मेजर लीग क्रिकेट मैच के दौरान ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की गेंद को पुल करने के प्रयास में हेड का बल्ला टूट गया. हैंडल उनके हाथ में रह गया और नीचे का भार दूर जाकर गिरा. हैंडल में लगा धागा भी निकल गया. दूसरे ओवर में रसेल ने एक तेज शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी जिससे हेड का बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया. हेड पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे.
Russell broke Travis head's bat with a Fierce bowl
— जंबारू (@jambr123356) July 14, 2024
Major league cricket #Russell#travishead#mlc#majorleaguecricket #Cricket #smith#head#funnyincident pic.twitter.com/0cFLoYDB1Y
ट्रैविस हेड ने मैच में कमाल की पारी खेली. उन्होंने 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 32 गेंदों पर शानदार 54 रन बनाए. वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी का फैसला किया. नाइट राइडर्स ने 129 रन बनाए.
130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वाशिंगटन के सलामी बल्लेबाज हेड और स्मिथ ने 79 रनों की मजबूत शुरुआत दी. मैच को वाशिंगटन फ्रीडम ने आसानी से जीत लिया. यह पिच धीमी थी. अपनी टीम को मैच जिताने के बाद हेड ने कहा, पिच धीमी थी, पिछले गेम की तुलना में गेंद ज्यादा स्पिन ले रही थी. पूरा मैच खेलकर अच्छा लगा.