Champions Trophy 2025: भारत में क्रिकेट के दीवानों की कोई कमी नहीं है, और हर किसी का मैच देखने का अपना अलग तरीका होता है. कुछ लोग खास कपड़े पहनते हैं, तो कुछ खास जगहों पर बैठकर मैच देखते हैं, और कुछ लोग तो पूजा-पाठ भी करते हैं. आनंद महिंद्रा, जो एक बड़े इंडस्ट्रलिस्ट हैं, उनका भी क्रिकेट को लेकर एक अनोखा सुपरस्टीशन है. जब भारत का कोई इम्पॉर्टेन्ट मैच होता है, तो वे उसे नहीं देखते हैं. उनका मानना है कि उनके मैच देखने से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ सकता है.
हाल ही में, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच था, तो एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से मैच न देखने का रिक्वेस्ट किया. यूजर ने लिखा, "कृपया #IndvsAus मैच न देखें." आनंद महिंद्रा ने यूजर के रिक्वेस्ट को मान लिया और मैच नहीं देखा. भारतीय टीम ने वह मैच जीत लिया, और आनंद महिंद्रा ने AI का उपयोग करके जीत का जश्न मनाया. यह घटना दिखाती है कि आनंद महिंद्रा भारतीय क्रिकेट टीम के कितने बड़े प्रशंसक हैं, और वे टीम की जीत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
Of course I didn’t.
And as a result, we won…
😄 https://t.co/EoiIVny52u
— anand mahindra (@anandmahindra) March 4, 2025
So I decided to be at the #INDvsAUS match today. Came at the start of the India innings to cheer what I thought would be a cruise to victory. Haven’t lost hope but we’ve lost all three wickets since I got here 🙄 I better leave before I’m crucified for being the cause of the… pic.twitter.com/ezedRmUAzj
— anand mahindra (@anandmahindra) March 17, 2023
ऐसा नहीं है कि आनंद महिंद्रा ने पहली बार मैच न देखने की बात कही है. उन्हें डर लगता है कि उनके मैच देखने से टीम हार जाएगी. मार्च 2023 में, उन्होंने ट्विटर पर बताया था कि वह मुंबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने गए थे. जब भारत के तीन विकेट गिर गए, तो वह वापस आ गए.
उन्होंने लिखा, 'आज मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने गया था. मैं भारत की पारी की शुरुआत में टीम का हौसला बढ़ाने आया था. उम्मीद अभी भी है, लेकिन मेरे आने के बाद हमने तीन विकेट खो दिए हैं. इससे पहले कि विकेट गिरने के कारण मुझे कुछ हो जाए, मुझे यहां से चले जाना चाहिए'.