एक प्लेयर के पास 27 लगेज और फिर एक्शन के मूड में आया BCCI! सभी को भुगतनी पड़ी एक खिलाड़ी की गलती

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने बोर्ड को इस तरह को उठाने के लिए प्रेरित किया. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के पास 27 बड़े-बड़े लगेज थे. ऐसे में खिलाड़ियों की इस तरह की मौज को देखते हुए BCCI ने कड़े नियम बना दिए और परिवार वालों को भी साथ में ले जाने से प्रतिबंध लगा दिया.

X

भारत के लिए पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट अच्छा नहीं गुजरा है. टीम इंडिया को पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी 3-1 से शिकस्त मिली. ऐसे में इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्शन का मूड बना लिया और खिलाड़ियो के लिए कई कड़े नियम बना दिए.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने बोर्ड को इस तरह को उठाने के लिए प्रेरित किया. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के पास 27 बड़े-बड़े लगेज थे. ऐसे में खिलाड़ियों की इस तरह की मौज को देखते हुए BCCI ने कड़े नियम बना दिए और परिवार वालों को भी साथ में ले जाने से प्रतिबंध लगा दिया. 

एक खिलाड़ी के पास थे 27 बैग

दरअसल, दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक खिलाड़ी के पास 27 बैग थे. इसमें उनके पूरे परिवार और निजी स्टाफ के भी सामान शामिल थे. यही नहीं जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के एक शहर से दूसरे शहर तक का सफर किया, तो उस समय भी ये सारे सामना खिलाड़ी के पास ही थे और पूरे दौरे के दौरान इसका खर्च BCCI ने उठाया.

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इन 27 लगेज का वजन 250 किलो से अधिक था. इसमें खिलाड़ी के बल्ले और क्रिकेट किट से लेकर पारिवार और निजी स्टाफ तक के सामान शामिल थे. इस तरह के नजारे को देखते हुए बोर्ड ने अब एक दौरे पर किसी खिलाड़ी का सामना 15 किलो निर्धारित कर दिया है. अगर वजन इससे अधिक हुआ, तो उसका खर्च BCCI नहीं उठाएगा.

विराट कोहली पर आशंका

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई खिलाड़ियों के परिवार साथ में थे. हालांकि, इस रिपोर्ट में जिसकी बात की जा रही है, वो विराट कोहली हो सकते हैं. कोहली का पूरा परिवार इस दौरे पर साथ में था. तो वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी वजह से रोहित का परिवार ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सका था. ऐसे में यहां पर जिस खिलाड़ी की बात की जा रही है, उसको लेकर कोहली पर आशंका जताई जा रही है.