'देश और क्रिकेट के लिए आइकॉनिक पल' , World Cup के लिए जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को भेंट किया 'गोल्डन टिकट'
World Cup 2023: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को एक गोल्डन टिकट भेंट किया है, जो वर्ल्ड कप के लिए दिया गया है. सचिन से पहले ये टिकट अमिताभ बच्चन को मिल चुका है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 'गोल्डन टिकट' भेट किया है. उनको ये टिकट आने वाले पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मिला है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, "भारतीय क्रिकेट और देश के लिए एक ऑइकोनिक पल
"हमारे भारतीय ऑइकन के लिए गोल्डन टिकट प्रोग्राम के तहत, बीसीसीआई के माननीय सचिव जय शाहने भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट भेंट किया.
"सचिन क्रिकेट के महान खिलाड़ी और देश के गौरव हैं, जिनकी यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. अब वे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के हिस्से होंगे और लाइव एक्शन के गवाह बनेंगे."
भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप अभियान पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से 8 अक्टूबर को शुरू हो रहा है. टीम इंडिया ने इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है.
भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.