नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 'गोल्डन टिकट' भेट किया है. उनको ये टिकट आने वाले पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मिला है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, "भारतीय क्रिकेट और देश के लिए एक ऑइकोनिक पल
"हमारे भारतीय ऑइकन के लिए गोल्डन टिकट प्रोग्राम के तहत, बीसीसीआई के माननीय सचिव जय शाहने भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट भेंट किया.
"सचिन क्रिकेट के महान खिलाड़ी और देश के गौरव हैं, जिनकी यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. अब वे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के हिस्से होंगे और लाइव एक्शन के गवाह बनेंगे."
🏏🇮🇳 An iconic moment for cricket and the nation!
— BCCI (@BCCI) September 8, 2023
As part of our "Golden Ticket for India Icons" programme, BCCI Honorary Secretary @JayShah presented the golden ticket to Bharat Ratna Shri @sachin_rt.
A symbol of cricketing excellence and national pride, Sachin Tendulkar's… pic.twitter.com/qDdN3S1t9q
ये कदम तब उठाया गया है जब अमिताभ बच्चन को जय शाह ये गोल्डन टिकट पहले ही भेंट कर चुके हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हैं. वेस्टइंडीज इस बार नहीं खेल रहा है पर नीदरलैंड्स ने जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने किया अपनी ड्रीम वनडे इलेवन के पांच खिलाड़ियों का खुलासा, 3 हैं भारत के सितारे
क्या है ये गोल्डन टिकट
गोल्डन टिकट एक वीआईपी पास है जो कुछ खास लोगों को दिया जाता है ताकि वे विश्व कप मैचों को देख सकें. सचिन से पहले अमिताभ बच्चन इस साल के विश्व कप के लिए गोल्डन टिकट के एकमात्र धारक हैं. वह सभी मैचों को वीआईपी बॉक्स से देख सकेंगे.
Golden ticket for our golden icons!
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
BCCI Honorary Secretary @JayShah had the privilege of presenting our golden ticket to none other than the "Superstar of the Millennium," Shri @SrBachchan.
A legendary actor and a devoted cricket enthusiast, Shri Bachchan's unwavering support… pic.twitter.com/CKqKTsQG2F
भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप अभियान पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से 8 अक्टूबर को शुरू हो रहा है. टीम इंडिया ने इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है.
भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.