गिल को नहीं आती कप्तानी, इस प्लेयर को हायर करना चाहिए PR मैनेजर, युवा खिलाड़ियों को लेकर ये क्या बोल गया पूर्व दिग्गज क्रिकेटर
Amit Mishra on Indian Cricket Team Future: पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर छिड़ी बहस पर खुलकर अपनी राय रखी है. मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा कि वह शुभमन गिल को इस जिम्मेदारी के लिए नहीं चुनते. उनका मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी के लिए कहीं बेहतर विकल्प साबित होते.
Amit Mishra on Indian Cricket Team Future: पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने मंगलवार को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारत के टी20 कप्तान के चयन के बारे में अपनी बेबाक राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उनकी पसंद शुभमन गिल नहीं बल्कि रुतुराज गायकवाड़ होते. भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने वाले मिश्रा ने स्वीकार किया कि शुभमन को कप्तान बनाने के फैसले ने उन्हें चौंका दिया. शुभमन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में भारत को 4-1 से सीरीज में जीत दिलाई.
गिल को नहीं है कप्तानी का आइडिया
उल्लेखनीय है कि भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से मात दिया. इसके बावजूद, मिश्रा का मानना है कि गिल के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है.
उन्होंने यूट्यूब पर शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, "मैं शुभमन को कप्तान नहीं बनाता, क्योंकि मैंने उन्हें आईपीएल में देखा है. उन्हें कप्तानी का कोई आइडिया नहीं है. सिर्फ इसलिए कि वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं, उन्हें कप्तान नहीं बना देना चाहिए."
मिश्रा ने आगे कहा, "यह फैसला हैरान करने वाला था. गिल ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, भारतीय टीम में भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा है. लेकिन उन्हें कप्तान बनाना सिर्फ उन्हें लीडरशिप का अनुभव देने के लिए था. हालांकि, आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते समय भी उनका नेतृत्व कौशल खास नजर नहीं आया."
गायकवाड़ कप्तान बनने का बेहतर ऑप्शन
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल द्रविड़ के पक्षपात के कारण गिल को कप्तानी मिली, तो मिश्रा ने कहा, "हर किसी की अपनी पसंद होती है. मैं शुभमन गिल से नफरत नहीं करता, वह भी मुझे पसंद हैं. लेकिन मेरा मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी रन बनाए हैं, चाहे वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हो या एशियाई खेलों के दौरान. वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें टीम के साथ बनाए रखा जाना चाहिए. ठीक उसी तरह, जैसे यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ रखा गया था."
इन प्लेयर्स को रख लेना चाहिए पीआर
ऋतुराज के अलावा, मिश्रा ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत का भी नाम लिया, जिन्हें टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. ये तीनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज का भी हिस्सा थे.
मिश्रा ने ऋतुराज के बारे में आगे कहा, "वह टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. सबसे अहम बात यह है कि वह टीम में शांति बनाए रखते हैं. वह ज्यादा जोखिम भरे शॉट नहीं खेलते. उन्हें सिर्फ एक अच्छा मैनेजर (सोशल मीडिया पीआर के लिए) रखना चाहिए.