menu-icon
India Daily

पत्नी के साथ मारपीट के आरोपों पर अमित मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'इसने मुझे निराश किया कि...'

Amit Mishra: भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा को लेकर मीडिया में दावा किया गया था कि उनके खिलाफ पत्नी ने मारपीट और दहेज का केस दर्ज कराया है. अब इसको लेकर मिश्रा ने चुप्पी तोड़ी है और मीडिया को कड़ी फटकार लगाते हुए इन सभी आरोपों को गलत बताया है.

Amit Mishra
Courtesy: Social Media

Amit Mishra: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि निजी विवाद के कारण. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमित मिश्रा की पत्नी ने उन पर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. 

इन खबरों के बीच मिश्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और इन दावों को खारिज करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. बता दें कि उनके खिलाफ लगातार इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं और इसको लेकर उन्होंने मीडिया पर ही सवाल खड़े किए हैं.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया में छपी कुछ खबरों के मुताबिक, अमित मिश्रा की पत्नी ने उन पर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें दावा किया गया कि मिश्रा के परिवार ने शादी के समय 10 लाख रुपये और एक कार की मांग की थी. इसके अलावा उनकी पत्नी ने 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग करते हुए एक मामला दर्ज किया है. इन खबरों ने मिश्रा की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी.

अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब

42 वर्षीय अमित मिश्रा ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इन खबरों पर निराशा जताई. उन्होंने लिखा, "मैं मीडिया में फैलाई जा रही खबरों से बहुत निराश हूं. मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है लेकिन खबर के साथ मेरी तस्वीर का इस्तेमाल पूरी तरह गलत है. मेरे नाम और तस्वीर का गलत तरीके से इस्तेमाल तुरंत बंद होना चाहिए वरना मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी."

अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर

अमित मिश्रा एक शानदार लेग स्पिनर रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20I मैच खेले. 2003 में डेब्यू करने वाले मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 156 विकेट लिए. IPL में मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला.

162 मैचों में उन्होंने 7.37 की इकॉनमी रेट से 174 विकेट लिए. मिश्रा के नाम IPL में तीन हैट्रिक का रिकॉर्ड है, जो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा उनके नाम चार बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी है.