Yuzvendra Chahal News: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अटकलें जोरों पर हैं. इन अटकलों के बीच चहल ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने भगवान का धन्यवाद किया. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी भी मुद्दे पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी इस पोस्ट से उनके निजी जीवन को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं.
भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए चहल ने किया पोस्ट
आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी पेशेवर मैच 5 दिसंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था.
इसी दौरान चहल ने गुरुवार, 20 फरवरी को इंस्टाग्राम पर लिखा, ''भगवान ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं उसकी गिनती नहीं कर सकता. इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया है, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है. भगवान, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, तब भी जब मुझे इसका पता नहीं होता. आमीन.'' बता दें कि चहल की इस पोस्ट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी भी व्यक्तिगत समस्या का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों को इससे और बल मिला.
इंस्टाग्राम पर पहले भी कर चुके हैं रहस्यमयी पोस्ट
बताते चले कि यह पहली बार नहीं है जब चहल ने इस तरह की गूढ़ बातें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. जनवरी 2025 में भी उन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष को लेकर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है. आप अपनी यात्रा जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप मजबूती से खड़े हैं. आपने अपने पिता और मां को गौरवान्वित करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह खड़े रहो.'' अब उनकी इन पोस्ट्स को लेकर फैंस कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं.
तलाक की अफवाहों ने पकड़ा जोर
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अटकलें तब शुरू हुईं जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. इसके बाद चहल ने अपनी पत्नी के साथ की कई तस्वीरें डिलीट कर दीं, जिससे उनके अलगाव की खबरें तेज हो गईं. सूत्रों के मुताबिक, यह जोड़ा पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहा है, हालांकि उनकी दूरी का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
पहले भी उड़ी थीं अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब चहल और धनश्री के रिश्ते पर सवाल उठे हैं. 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' हटाया था, जिससे उनके रिश्ते में खटास की अटकलें लगाई गई थीं. इसके बाद चहल ने भी एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें लिखा था, ''नया जीवन लोड हो रहा है.'' हालांकि, उस समय चहल ने अफवाहों को खारिज करते हुए फैंस से अफवाहें न फैलाने का अनुरोध किया था.
कोविड काल में हुई थी मुलाकात, 2020 में की थी शादी
इसके अलावा, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में एक निजी समारोह में शादी की थी. दोनों की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री के डांस वीडियो देखे और उनसे क्लास लेने का फैसला किया. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने शादी कर ली. यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रही है और अक्सर साथ में पोस्ट और वीडियो शेयर करती थी.
फैंस के मन में सवाल, चहल-धनश्री ने साधी चुप्पी
फिलहाल, इस मामले पर चहल और धनश्री दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं. दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, उनकी हालिया सोशल मीडिया गतिविधियों ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या सच में यह जोड़ी अलग हो रही है या फिर यह सिर्फ एक अफवाह है? इसका जवाब तो वक्त ही देगा.