IND vs AFG, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन फैन्स को उनके हाथों पर बंधी काली पट्टी ने हैरान कर दिया. आखिर क्या वजह थी जो भारतीय प्लेयर्स टी20 विश्वकप के इस मैच में काली पट्टी बांधे मैदान पर नजर आए.
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 8 मैच के दौरान काले armbands पहनकर पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि दी. 52 वर्ष की आयु में जॉनसन का निधन हो गया. वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज थे, जिन्होंने 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम में धमाकेदार एंट्री मारी थी.
उन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में 1996 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि चोटों और उस दौर के तेज गेंदबाजों की प्रतिभाशाली भरमार के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं चल सका. जॉनसन ने अपने दो टेस्ट मैचों में तीन विकेट लिए, जिसमें श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या का विकेट भी शामिल था.
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद, जॉनसन घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे. वह उस कहर बरपाती गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य थे, जिसमे अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोड्डा गणेश जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल थे. जॉनसन अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते थे. वह बल्लेबाजों को स्विंग और सीम के जरिए परेशान करने में माहिर थे.
हालांकि दुखद है कि उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके निधन से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि कर्नाटक क्रिकेट को भी एक बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट बिरादरी जॉनसन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक रणनीतिक बदलाव में, लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें सूर्यकुमार यादव की 27 गेंदों में जड़ी फिफ्टी भी शामिल रही. सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या (32), विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी विस्फोटक पारियां खेली.
बता दें कि भारतीय टीम सुपर 8 चरण में शानदार प्रदर्शन के साथ प्रवेश कर चुकी है. ग्रुप ए में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच जीत चुकी है. बारिश के कारण कनाडा के खिलाफ उनका अंतिम ग्रुप मैच रद्द कर दिया गया था.