USA Vs ENG: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी20 विश्व कप का सुपर 8 का मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला ग्रुप 2 में शामिल इंग्लैंड और यूएसए के बीच खेला जा रहा है. अंग्रेजी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उनका ये फैसला काफी हद तक सही निकला. क्योंकि क्रिस जॉर्डन ने अपनी गेंदों से गेम चेंजर यूएसए की हवा निकाल दी है. उन्होंने 19 ओवर में 5 गेंदें फेंककर 4 विकेट चटकाए. 1 पहली गेंद पर विकेट. दूसरी डॉट और इसके बाद हैट्रिक लेकर उन्होंने इंग्लैंड की टीम की पूरी हवा निकाल दी.
अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में ऑल आउट हो गई. अमेरिकी टीम 115 रन ही बना सकी. अब इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी जरूर मजबूत करना चाहेगी. हालांकि, इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं यह कल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मैच पर भी निर्भर करेगा.
USA lose their last five wickets for zero runs 😱
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 23, 2024
England will guarantee a semi-final spot if they chase this in 18.4 overs https://t.co/w7zSPNnr8U | #USAvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/sqAxm4VBmm
यूएसए की ओर से सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार ने बनाए. नीतीश ने 24 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, कोरी एंडरसन ने 28 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का लगाया. यूएसए के बल्लेबाज अंग्रेजी गेंदबाजों के सामने ताश की पत्तों की तरह बिखर गए. कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया.
इंग्लैंड की और से क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं आदिल रशीद और सैम करन ने 2-2 विकेट चटकाए. रीस टॉपले और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाए.