menu-icon
India Daily

अक्षर या गिल नहीं! अंबाती रायडु ने इस खिलाड़ी को बताया IPL 2025 का सबसे बेहतरीन कप्तान

IPL 2025: भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडु का कहना है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं. उन्होंने इसमें शुभमन गिल और अक्षर पटेल का नाम नहीं लिया है.

Axar Patel Shubman Gill
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है कि कौन-सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली है. इस सीजन कई युवा खिलाड़ी टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जिसमें शुभमन गिल से लेकर अक्षर पटेल तक शामिल है. इस सीजन गिल और पटेल ने बेहतरीन कप्तानी की है और उनकी टीम अंक तालिका में टॉप-2 पर बरकरार हैं. हालांकि, भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने इन दोनों ने ही आईपीएल 2025 का सबसे बेहतरीन कप्तान नहीं माना है.

बता दें कि रायडु का मानना है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं. बता दें कि श्रेयस ने पंजाब के लिए इस सीजन शानदार कप्तानी की है और बल्ले के साथ भी रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्हें हेड कोच रिकी पोंटिंग का भी साथ मिला है औप इन दोनों की जोड़ी मैदान पर कमाल दिखा रही है. ऐसे में रायडू ने श्रेयस को सबसे बेहतरीन कप्तान माना है.

अंबाती रायडु ने श्रेयस को लेकर दिया बड़ा बयान

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए रायडु ने कहा, "मुझे लगता है कि आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने शानदार कप्तानी की है. उनकी और रिकी पोंटिंग की जोड़ी एक कोच और कप्तान के रूप में बेहतरीन दिखाई दे रही है."

कोलकाता के खिलाफ पंजाब की शानदार जीत

कोलकाता के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में पंजाब की टीम भले ही पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों पर सिमट गई लेकिन इसके बाद उनके गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. इस मुकाबले में पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए और पीबीकेएस की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में पंजाब ने 16 रनों से जीत हासिल की.

अंक तालिका में पंजाब का स्थान

कोलकाता को हराकर पंजाब ने इस सीजन की चौथी जीत हासिल की. इसी के साथ उन्होंने अंक तालिका में चौथे नंबर पर जगह बना ली है. बता दें कि उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 मैचों में जीत हासिल की है.

Topics