menu-icon
India Daily

Ambati Rayudu: पवन कल्याण से मिले अंबाती रायडू, YSRCP के लिए कह दी ये बड़ी बात

Ambati Rayudu: अंबाती रायडू पॉलिटिक्स में कदम रखने के 9वें ही दिन उसे छोड़ दिया. वह YSRCP पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ambati Rayudu, Pawan Anna

Ambati Rayudu: अंबाती रायडू पॉलिटिक्स में कदम रखने के 9वें ही दिन उसे छोड़ दिया. वह YSRCP पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया. रायडू ने बताया कि वे अभी क्रिकेट खेलना चाहते हैं इसलिए राजनीति से दूरी बनाकर रखेंगे. अब इस क्रिकेटर में एक बार फिर यू टर्न लिया है. 

अंबाती रायडू का पोस्ट

दरअसल, अंबाती रायडू ने एक्टर पवन से मिलने के बाद पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने YSRCP छोड़ने और आगामी रणनीति के बारे में बताया है. अंबाती रायडू ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैं राजनीति में आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए आया. मेरी नीयत और दिल साफ है. मैनें YSRCP ज्वॉइन किया, मुझे लगा कि मैं उम्मीद के मुताबिक लोगों की सेवा कर पाउंगा. इस दौरान मैं जमीन पर रहा, कई गांवों का दौरा किया. साथ ही कई लोगों से मिला और उनकी परेशानियों को जाना. मैंने लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए अपना 100 फीसदी दिया.

 

मेरी और YSRCP पार्टी की विचारधारा मिल नहीं रही थी

रायडू ने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन में कई सामजिक काम किए हैं. कुछ कारणों से मुझे लगा कि मैं YSRCP पार्टी के साथ अपने सपने को पूरे नहीं कर पा रहा हूं. हालांकि, मैं किसी को जिम्मेदार नहीं कह रहा हूं. पूर्व क्रिकेटर ने आगे लिखा कि चूंकि मेरी और YSRCP पार्टी की विचारधारा मिल नहीं रही थी, लिहाजा किसी सीट से चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं था. इस कारण मैंने YSRCP छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया. लेकिन मेरे चाहने वालों और शुभचिंतकों ने कहा कि आर पवन अन्ना से मिले, अगर आप विचारधारा को समझना चाहते हैं. 

'मेरी और पवन अन्ना की विचारधारा काफी हद तक समान है'

अंबाती रायडू ने कहा- मैं पवन अन्ना से मिला, काफी वक्त साथ बिताया. इस दौरान हमनें जिंदगी और राजनीति से संबंधित कई मुद्दों पर बात की. मैं कहना चाहूंगा कि मेरी और पवन अन्ना की विचारधारा काफी हद तक समान है. वो भी मेरी तरह सोचते हैं, मुझे उनसे मिलकर खुशी हुई. हालांकि, इस वक्त मैं क्रिकेट के लिए दुबई जाऊंगा, लेकिन मैं आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा.