menu-icon
India Daily

अल्लाह गजनफर की स्पिन से हरारे में आया तूफान, डूब गई जिम्बाब्वे, 5 विकेट लेकर यह करनामा करने वाला बने पहले गेंदबाज

AM Ghazanfar Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI: अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर ने शनिवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
AM Ghazanfar took Five wickets Zimbabwe vs Afghanistan 3rd ODI
Courtesy: Social Media

AM Ghazanfar Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर की स्पिन ने ऐसा जादू बिखेरा कि हरारे में उनके तूफान में जिम्बाब्वे डूबती नजर आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 30.1 ओवर में 127 रन बनाकर धाराशायी हो गई.   अल्लाह गजनफर ने 5 विकेट लेकर तबाही मचा दी. उन्होंने 5 विकेट लेकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. 

अल्लाह गजनफर ने सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने आज के मुकाबले में 10 में 33 रन देकर जिम्बाब्वे के 5 खिलाड़ियों को चलता किया.  ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इस अफगानी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लिए हैं. ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

अल्लाह गजनफर ने बनाया खास रिकॉर्ड

यह पहली बार हुआ जब वनडे में 20 साल से कम उम्र के खिलाड़ी ने 2 बार 5 विकेट लिया है.  यह अपने आप मे एक बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी उन्होंने अपना दम खम दिखाया था. उस सीरीज में एक मैच मे पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने थे. उस वक्त वह 18 साल 231 दिन के थे. अब फिर से इतनी कम उम्र में दूसरी बार उन्होंने ऐसा कारनाम रिपीट कर दिया है. 

अफगानिस्तान के मैजिक स्पिनर के रूप में उभर रहे गजनफर अल्लाह से पहले 19 साल की उम्र में एक मैच में विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उर रहमान, वकार यूनिस, राशिद खान, गुलशन झा, वसीम अकरम, आफताब अहमद, तस्कीन अहमद, आकिब जावेद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, संदीप लामिछाने, मुस्तफिजुर रहमान, अब्दुल रज्जाक, शरीज़ अहमद और सकलैन मुश्ताक का नाम शामिल है. हालांकि, इन गेंदबाजों ने सिर्फ एक ही बार 20 साल से कम उम्र में 5 विकेट चटकाए हैं.