'मैं सिर्फ जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं...', सुंदर पिचाई ने बुमराह के 'गूगल इट' कमेंट पर दिया मजेदार जवाब

Sundar Pichai:  जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई है. ब्रिसबेन में चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए आकाश दीप के साथ मिलकर नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को फॉलो-ऑन से बचाया.

Anubhaw Mani Tripathi

Sundar Pichai: जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने टीम को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है. वह इस सीरीज में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने गुरुवार को ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बल्ले से भी अपना जादू दिखाया. उन्होंने आकाश दीप के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए सबसे अहम साझेदारी की थी.

इन दोनों की साझेदारी की वजह से ही भारतीय टीम को फॉलोऑन से खेलने का मौका मिला. फिर भारतीय टीम की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अपना जादू दिखाया और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर रहा. इस मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

सुंदर पिचाई ने दिया शानदार रिएक्शन

गूगल इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ इस उल्लेख का जवाब दिया है। “मैं केवल जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं,” उसने बुमराह की टिप्पणी के एक वीडियो के साथ लिखा।