Sundar Pichai: जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने टीम को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है. वह इस सीरीज में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने गुरुवार को ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बल्ले से भी अपना जादू दिखाया. उन्होंने आकाश दीप के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए सबसे अहम साझेदारी की थी.
इन दोनों की साझेदारी की वजह से ही भारतीय टीम को फॉलोऑन से खेलने का मौका मिला. फिर भारतीय टीम की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अपना जादू दिखाया और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर रहा. इस मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
I only believe in Jassi Bhai 💪 https://t.co/Vs0WO5FfdJ
— Google India (@GoogleIndia) December 17, 2024
जब बुमराह ने दिया मजेदार जवाब
इससे एक दिन पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का मजेदार जवाब दिया था और टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल का जिक्र किया था. तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने बुमराह से पूछा था कि जसप्रीत, टीम की बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या आकलन है, भले ही आप यह सवाल पूछने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति न हों, लेकिन गाबा की परिस्थितियों को देखते हुए टीम की स्थिति पर आपकी क्या राय है?
यह एक दिलचस्प सवाल है. लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन किसने बनाए हैं. लेकिन, ये मजाक से एक अलग कहानी है. बुमराह ने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन दिए थे.
name a better comeback than ‘google it’ pic.twitter.com/VrKTb7JWNK
— Deepak Kumaar (@immunewolf_) December 17, 2024
सुंदर पिचाई ने दिया शानदार रिएक्शन
गूगल इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ इस उल्लेख का जवाब दिया है। “मैं केवल जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं,” उसने बुमराह की टिप्पणी के एक वीडियो के साथ लिखा।