All England Badminton: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचे, क्वार्टर फाइनल में ली ज़ी जिया को हराया
All England Badminton: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन 2024 बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने मलेशियाई के खिलाड़ी ली ज़ी जिया को 20-22, 21-16, 21-19 से मात दिया.
All England Badminton: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन 2024 बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने मलेशियाई के खिलाड़ी ली ज़ी जिया को 20-22, 21-16, 21-19 से हराया. लक्ष्य सेन और ली ज़ी जिया के बीच ये मुकाबला तीन सेट तक गया.
ली ज़ी जिया पहले सेट हार गए थे, लेकिन दोनों सेट में उन्होंने वापसी की और मैच को जीत लिया. पहला गेम 20-22 से हारने के बाद, उन्होंने दूसरा गेम 21-16 से जीता और तीसरा गेम 21-19 से जीतकर 71 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम किया।
आपको बता दें कि दोनों शटलर पांच बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें लक्ष्य सेन की मलेशियाई शटलर के खिलाफ यह चौथी जीत थी। लक्ष्य सेन 2022 में इल टूर्नामेंट के उपविजेता थे. ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सेमीफाइल में पहुंचने लक्ष्य सेन की नजर अब खिताब पर है.
यह लक्ष्य सेन का 2024 बैडमिंटन सीज़न का लगातार दूसरा सेमीफाइनल है. पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन सुपर 750 इवेंट में अंतिम चार में भी जगह बनाई थी। इससे पहले बैडमिंटन रैंकिंग में 11वें स्थान पर मौजूद पीवी सिंधु को राउंड ऑफ 16 में मौजूदा विश्व चैंपियन रिपब्लिक ऑफ कोरिया की एन से यंग से हार मिली थी.