धोनी हैं धांसू 'ज्योतिष', एक उपाय ने बनाया टी-20 वर्ल्ड कप-चैपिंयस ट्रॉफी विजेता टीम का मेंबर, अब क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

Axar Patel: स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल ने खुलासा किया है कि एक समय एमएस धोनी उनके लिए ज्योतिष बने थे और अनुष्ठान कराने की सलाह दी थी. पटले का कहना है कि वे आज, जहां पर हैं सब कुछ धोनी की वजह से हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Axar Patel: भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने बताया है कि एक समय कैसे धोनी ने उनके लिए एक ज्योतिष का काम किया था. उनके लिए इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब उनका ये खुलासा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अक्षर के लिए पिछला कुछ समय क्रिकेट में बेहतरीन रहा है और उन्होंने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और इसके बाद अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया और उनकी अगुवाई में टीम ने शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में अक्षर ने एक बड़ा खुलासा किया है.

अक्षर पटेल ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

दिल्ली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षर को कहते हुए सुना जा सकता है कि "धोनी ने अक्षर की एक तस्वीर देखी और उन्होंने बताया कि मेरे ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं. आपको बैटिंग करने के लिए अच्छी गेंद मिल जाती है और ऑउट हो जाते हैं. ऐसे में माही भाई ने मुझे अनुष्ठान कराने का सुझाव दिया था. धोनी भाई और मेरा बहुत करीबी रिश्ता है, जब वे भारत के कप्तान थे, तो मैं अपनी बहुत सारी बातें उनसे शेयर करता था."

पटेल ने आगे कहा कि "टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मुझे उनका मैसेज आया था. इसके अलावा 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान जब वे टीम के साथ मेंटॉर के रूप में कार्य कर रहे थे, तो उस समय भी काफी बात हुई थी. ऐसे में मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है, वो माही भाई की वजह से है."

दिल्ली का शानदार प्रदर्शन

दिल्ली ने अक्षर की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया है और अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में डीसी ने जीत हासिल की है. उन्होंने पहले मुकाबले में लखनऊ को हराया था, जबकि दूसरे मैच में हैदराबाद को हराया था और इस समय वे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं.

India Daily