India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कुछ हद तक वापसी की है. मैच की पहली पारी में 445 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 252 रन ही बना सकी. इस मैच में भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए. लेकिन इस मैच में उनसे ज्यादा चर्चा आकाश दीप की हो रही है. पहले उन्होंने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया, फिर कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर सबको चौंका दिया.
ड्रेसिंग रूम में मनी खुशी
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप ने वह कमाल कर दिखाया, जिसकी हर भारतीय फैन को उम्मीद थी. आकाशदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल भारत को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि मैदान के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी खुशी की लहर दौड़ा दी.
THE SHOW-STOPPER AKASH DEEP! 😎#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 5 | 18th DEC, WED, 5:15 AM! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/Yi8RQxoqhK
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2024
चौके से बचा फॉलोऑन
मैच के 74वें ओवर में भारतीय टीम फॉलोऑन से बचने के लिए सिर्फ 4 रन दूर थी. क्रीज पर मौजूद आकाशदीप ने पैट कमिंस की तेज गेंद का सामना करते हुए चौका जड़ा. यह शॉट बहुत शानदार था क्योंकि गेंद ने मोटा बाहरी किनारा लिया और गली के ऊपर से निकलती हुई बाउंड्री पार कर गई. इस चौके के साथ ही भारत ने फॉलोऑन की स्थिति से खुद को बाहर निकाल लिया.
ड्रेसिंग रूम में खुशी
जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर खुशी से झूम उठे. तीनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को हाई-फाइव देकर इस खास पल का जश्न मनाया. इस दौरान ड्रेसिंग रूम के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जहां फैंस भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखकर खुद भी उत्साहित नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस रोमांचक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस आकाशदीप की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारतीय टीम का यह संघर्ष कंगारू टीम के खिलाफ मैच को और भी रोमांचक बना रहा है.