menu-icon
India Daily

अचानक मेलबर्न पहुंच गए अजीत अगरकर, टीम इंडिया में होने वाला है बड़ा बदलवा?

भारत के खराब प्रदर्शन के बीच चीफ सेलेक्टर अजित अगकर मेलबर्न पहुंच गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. साथ उनसे उनके भविष्य के प्लान के बारे में बात होगी. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ajit agarkar
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट के प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के लिए हालिया महीनों में हालात कुछ अच्छे नहीं रहे हैं. एक तरफ उनका बल्ला चुप है, वहीं दूसरी तरफ उनकी कप्तानी भी आलोचनाओं के घेरे में आ चुकी है. मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद से उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. जहां एक ओर उनके प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके नेतृत्व को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. इसके बाद से उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. इस बीच चीफ अजीत अगरकर भी मेलबर्न पहुंच गए हैं. 

मेलबर्न टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में कई गलतियां देखने को मिलीं. भारतीय टीम ने पहले फील्डिंग का चुनाव किया, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में फील्ड पोजिशन और रणनीति पर सवाल उठे. विपक्षी टीम को शुरुआती सफलता मिलते ही भारतीय टीम दबाव में नजर आई, लेकिन रोहित के फैसलों ने इस दबाव को और बढ़ा दिया. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी भी इस दौरान खामोश रही है. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने अपनी पोजिशन बदलते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी ली, लेकिन यह कदम भी उनकी किस्मत के खिलाफ साबित हुआ. रोहित ने सिर्फ 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया और टीम को मुश्किल में डाल दिया. उनकी इस निराशाजनक बैटिंग ने उनकी भूमिका को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए. 

रोहित की कप्तानी पर सवाल

खराब प्रदर्शन के बीच चीफ सेलेक्टर अजित अगकर मेलबर्न पहुंच गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. साथ उनसे उनके भविष्य के प्लान के बारे में बात होगी. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो सिडनी रोहित के टेस्ट करियर का आखिरी मैच हो सकता है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इस बात ने रोहित शर्मा के प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को एक नई चिंता में डाल दिया है.

रोहित शर्मा का भविष्य क्या होगा?

रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी के इस दौर में संघर्ष को देखना वाकई दुखद है. वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, लेकिन उनकी कप्तानी और टीम को नेतृत्व देने की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं. यह सच है कि एक क्रिकेटर के लिए कभी भी उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि वह अपने आत्मविश्वास को बनाए रखे और टीम को सही दिशा में ले जाए. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है, और उम्मीद की जा रही है कि वह इस कठिन समय को पार करेंगे और फिर से अपने शानदार फॉर्म में लौटेंगे.