Champions Trophy 2025

'रोहित के बारे में सबको पता है कि....,' अजिंक्य रहाणे ने भारतीय कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे का कहना है कि रोहित शर्मा जिस तरह के स्वभाव के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हैं, उसी तरह से घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए दिखाई देते हैं. उनका स्वभाव कैसा है ये किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है बल्कि सभी को अच्छी तरह से पता है.

Social Media

Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित का पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है और वे मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले रहाणे ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हालिया नियमों के अनुसार, सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी कारण रणजी ट्रॉफी के इस राउंड में कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा, जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में हैं, इस मुकाबले में अपनी फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे.

रोहित का स्वभाव बिल्कुल नहीं बदला: अजिंक्य रहाणे

मुंबई की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की. बुधवार को मुंबई के ट्रेनिंग सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए रहाणे ने कहा,"देखिए, रोहित तो रोहित हैं. हम सब उनके स्वभाव के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे खुशी है कि रोहित और अन्य बड़े खिलाड़ी मुंबई के ड्रेसिंग रूम में वापस आए हैं." 

रहाणे ने रोहित के शांत स्वभाव और उनके अनुभव की तारीफ करते हुए कहा कि "रोहित हमेशा से ही काफी रिलैक्स रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए भी उनका स्वाभाव वैसा ही है. उनका रवैया सहज और शांत है. उन्हें अपने खेल की गहरी समझ है, इसलिए उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं होती कि क्या करना है. एक बार वह अपनी लय में आ गए तो निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनकी यह स्थिरता और स्वभाव का न बदलना, उनके लिए बहुत सकारात्मक बात है."

रोहित को मिल रही आलोचना

बता दें कि रोहित पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और इसी वजह से उन्हें तमाम तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार मिली है और ऐसे में अब वे फॉर्म की तलाश में घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए पहुंचे हैं.