Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित का पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है और वे मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले रहाणे ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हालिया नियमों के अनुसार, सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी कारण रणजी ट्रॉफी के इस राउंड में कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा, जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में हैं, इस मुकाबले में अपनी फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे.
मुंबई की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की. बुधवार को मुंबई के ट्रेनिंग सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए रहाणे ने कहा,"देखिए, रोहित तो रोहित हैं. हम सब उनके स्वभाव के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे खुशी है कि रोहित और अन्य बड़े खिलाड़ी मुंबई के ड्रेसिंग रूम में वापस आए हैं."
रहाणे ने रोहित के शांत स्वभाव और उनके अनुभव की तारीफ करते हुए कहा कि "रोहित हमेशा से ही काफी रिलैक्स रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए भी उनका स्वाभाव वैसा ही है. उनका रवैया सहज और शांत है. उन्हें अपने खेल की गहरी समझ है, इसलिए उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं होती कि क्या करना है. एक बार वह अपनी लय में आ गए तो निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनकी यह स्थिरता और स्वभाव का न बदलना, उनके लिए बहुत सकारात्मक बात है."
Imagine a Ranji team in which there are Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Yashasvi Jaiswal, Shreyas Iyer, Shivam Dube, Shardul Thakur.
— Abhay 𝕏 (@Kings_Gambit__) January 21, 2025
...
It's proper international team...
No Ranji team can beat them. . .#AjinkyaRahane #Mumbai #RanjiTrophy #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/9zashsDLnY
बता दें कि रोहित पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और इसी वजह से उन्हें तमाम तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार मिली है और ऐसे में अब वे फॉर्म की तलाश में घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए पहुंचे हैं.