IPL 2025: 12 मार्च, 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत ईडन गार्डन्स में एक विशेष पूजा समारोह के साथ की. इस पूजा में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भरत अरुण सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए. यह पूजा टीम के लिए एक नए सीजन की शुरुआत और बेहतर प्रदर्शन की कामना करने के लिए आयोजित की गई थी.
कोलकाता के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी के साथ मिलकर पूजा की. पूजा के दौरान, तीन काले स्टंप्स को मैदान पर रखा गया था और रहाणे ने पारंपरिक रूप से नारियल तोड़कर पूजा की. यह एक शुभ संकेत माना जाता है जो नए सफर की शुरुआत से पहले किया जाता है. इस पूजा का उद्देश्य टीम को सकारात्मक ऊर्जा और सफलता की ओर मार्गदर्शन करना था.
हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने इस पूजा समारोह के बाद टीम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि टीम के लिए यह बहुत अहम पल है, खासकर पिछले सीजन के बाद जब टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी. पंडित ने बताया, "हमने अपनी ट्रेनिंग सत्रों की योजना पहले ही बना ली थी. कुछ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के कारण अनुपलब्ध हैं, लेकिन हमारे अधिकांश प्रमुख खिलाड़ी यहाँ मौजूद हैं. यह एक अच्छा अहसास है, खासकर जब हम अपने घरेलू मैदान पर वापसी कर रहे हैं."
Shubho Aarombo 🙏🌸 pic.twitter.com/2ve1awWZLq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 12, 2025
इस पूजा समारोह के बाद KKR के खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग सत्र में शामिल हुए. इस दौरान टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी जैसे कि आंद्रे रसेल और एंरिक नॉर्टजे ने भी पहले दिन के ट्रेनिंग सत्र में भाग लिया. यह सत्र टीम के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा था, जिसमें सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस और मानसिक तैयारी को मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे.
ईडन गार्डन्स में 22 मार्च 2025 को आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह मुकाबला खास होगा क्योंकि KKR के पास इस सीजन में नई कप्तानी और नए खिलाड़ी होंगे. शरयास अय्यर को इस बार रिलीज कर दिया गया था, और उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ी रकम (26.75 करोड़ रुपये) में खरीदी गई.